वाह रे पत्रकार ...वाह वाह रे पत्रकार !
ये पराकाष्ठा है संवेदनहीनता की .गुवाहाटी में एक ओर असामाजिक तत्व एक युवती की अस्मत तार तार करने में लगे थे और दूसरी ओर वहां उपस्थित एक स्थानीय टेलीविजन के पत्रकार महोदय इस हादसे की वीडियो बना रहे थे .गौरव ज्योति नियोग नाम के इस पत्रकार ने पूरी मानवता को शर्मसार कर दिया है और आज की मीडिया को कटघरे में खड़ा कर दिया है .स्वयं कुछ करने का साहस नहीं था तो कम से कम पुलिस को ही सूचित कर देता .चैनल के एडिटर इन चीफ का बयान और भी काबिल-ए-तारीफ है .ये जनाब फरमाते हैं कि-''मैं अपने रिपोर्टर के साथ हूँ जिसने अपना काम किया है .'' भाई वाह !!रिपोर्टर होने से पहले � 5� दूसरे इन्सान पर की जा रही ज्यादती को नहीं रोकता वो इन्सान कह लाने के काबिल नहीं .एक और धमाकेदार काम किया है महिला आयोग की टीम मेंबर सुश्री अल्का लाम्बा ने .इन महोदया ने उस पीड़ित लड़की की पहचान सार्वजानिक कर दी .शाबाश !!ऐसे ही करतब दिखाते रहे तो समाज में महिलाओं की स्थिति बहुत मजबूत होगी .एक बार फिर से उन पत्रकार महोदय को सलाम ....बस ऐसे ही कर्म करना जब तुम्हारे सगे के साथ ऐसा हो .वाह रे पत्रकार ....वाह वाह रे पत्रकार .!!!
ये पराकाष्ठा है संवेदनहीनता की .गुवाहाटी में एक ओर असामाजिक तत्व एक युवती की अस्मत तार तार करने में लगे थे और दूसरी ओर वहां उपस्थित एक स्थानीय टेलीविजन के पत्रकार महोदय इस हादसे की वीडियो बना रहे थे .गौरव ज्योति नियोग नाम के इस पत्रकार ने पूरी मानवता को शर्मसार कर दिया है और आज की मीडिया को कटघरे में खड़ा कर दिया है .स्वयं कुछ करने का साहस नहीं था तो कम से कम पुलिस को ही सूचित कर देता .चैनल के एडिटर इन चीफ का बयान और भी काबिल-ए-तारीफ है .ये जनाब फरमाते हैं कि-''मैं अपने रिपोर्टर के साथ हूँ जिसने अपना काम किया है .'' भाई वाह !!रिपोर्टर होने से पहले � 5� दूसरे इन्सान पर की जा रही ज्यादती को नहीं रोकता वो इन्सान कह लाने के काबिल नहीं .एक और धमाकेदार काम किया है महिला आयोग की टीम मेंबर सुश्री अल्का लाम्बा ने .इन महोदया ने उस पीड़ित लड़की की पहचान सार्वजानिक कर दी .शाबाश !!ऐसे ही करतब दिखाते रहे तो समाज में महिलाओं की स्थिति बहुत मजबूत होगी .एक बार फिर से उन पत्रकार महोदय को सलाम ....बस ऐसे ही कर्म करना जब तुम्हारे सगे के साथ ऐसा हो .वाह रे पत्रकार ....वाह वाह रे पत्रकार .!!!
[dainik hindustan ]
सामने तेरे हुई अस्मत किसी की तार तार
और तू करता रहा बस वीडियो तैयार ,
वाह रे पत्रकार ...वाह वाह रे पत्रकार .
क्या जरूरी था वहां ये फैसला न कर सका ;
इन्सान होकर दे ही दी इंसानियत को ही दगा ,
धिक्कारता है दिल सभी का आज तुझको बार बार .
वाह रे पत्रकार .....
रक्षा का देते आये हैं जिस देश में भाई वचन ;
इस तरह बेबस हुई खुलेआम हाय ये बहन ,
हैवानियत का कर रहा 'यू ट्यूब ' पर प्रचार .
वाह रे पत्रकार .....
सनसनी के वास्ते वीडियो बना लिया ;
दरिंदगी को रोकने को क्यों नहीं लोहा लिया ?
ज़मीर तेरा मर चुका कर ले ये स्वीकार
वाह रे पत्रकार ....वाह वाह रे पत्रकार !
शिखा कौशिक
10 टिप्पणियां:
धिक्कार है धिक्कार .दूसरी तरफ हमने भोगवती (प्राचीन अमरावती की तरह विख्यात )नगरी भोगावती उर्फ़ लॉस वेगास की चौकस पुलिस देखी जो सबूत जुटाने के लिए वीडियो साथ लिए चलती है ताकि तुरंत न्याय दिलवाया जा सके हमारी सी बी आई की तरह कोर्ट कचहरी में फटकार न खानी पड़े .यह फर्क है ज़मीर का .शिखाजी बेहतरीन मुद्दा उठाया है आपने .
aur ek yah shahid -
करे सुरक्षित नारि दो, लुटा जाय जो जान ।
ऐ करीम टाटानगर, झारखण्ड की शान ।
झारखण्ड की शान, पीटते नारी गुंडे ।
कर करीम प्रतिरोध, हटाता वह मुस्टंडे ।
बची नारिया किन्तु, उसे चाक़ू से गोदा ।
होता आज शहीद, उजड़ अब गया घरौंदा ।।
उत्कृष्ट प्रस्तुति शुक्रवार के चर्चा मंच पर ।।
आइये पाठक गण स्वागत है ।।
लिंक किये गए किसी भी पोस्ट की समालोचना लिखिए ।
यह समालोचना सम्बंधित पोस्ट की लिंक पर लगा दी जाएगी 11 AM पर ।।
आपने भी क्या खूब ,ये पंक्तियां पढवाई हैं
सुंदर शब्दों का चयन , संयोजन कर के लाई हैं
बहुत बहुत शुभकामनाएं ।
http://madan-saxena.blogspot.in/
http://mmsaxena.blogspot.in/
http://madanmohansaxena.blogspot.in/
bilkul sahi kaha hai aapne .vah pahle insan hai bad me aur kuchh par vidambana ye hai ki aaj insaniyat mar chuki hai aur chennal kee jeet har mayne rakhne lagi hai.sarthak prastuti.
प्रजातंत्र के हर खम्बे को अपना दायित्व समझना-निभाना चाहिए...
AAP SABHI KA AABHAR UCHIT UDGAR PRAGAT KARNE HETU
छँटे हुए भर्ती हुए, अखबारों में आज।
न्याय कहाँ से पायेगा, अपना लचर समाज।।
सटीक बात रखी है पटल पर :
टी आर पी के लिये कुछ भी करा जाता है
पत्रकार ही क्या हर पेशे में अब इस तरह
का पेशेवर कोने कोने में नजर आता है
कर्त्व्य करने वाले का कंधा बनाया जाता है
फिर एक अनाड़ी कहीं से आकर उसपर
रखकर बंदूक चलाता है ईनाम पाता है !!
niCE,,,, gOOD presentation..
http://yayavar420.blogspot.in/
एक टिप्पणी भेजें