|
इन्द्रधनुष का लोकार्पण--श्री देवगिरी, रामचंद्रराव, श्री अजय श्रीवास्तव , लेखक डा श्याम गुप्त, सुषमा जी व प्रोफ ललिताम्बा ज |
कर्नाटक हिन्दी प्रचार समिति, जय नगर बेन्गलूरू के तत्वावधान में डा श्याम गुप्त के हिन्दी "उपन्यास इन्द्रधनुष" का लोकार्पण-1212
मई,2012
ई. शनिवार को समिति के सभा भवन में समारोह के मुख्य-अतिथि श्री अजय कुमार श्रीवास्तव,
उपनिदेशक (
कार्यान्वन )
गृह मंत्रालय,
राजभाषा विभाग बेंगलूर के कर
कमलों द्वारा संपन्न हुआ | समारोह की अध्यक्षता श्री एच वी रामचंद्र राव पूर्व निदेशक दूरदर्शन एवं आकाशवाणी
ने की,
विशिष्ट अतिथि प्रोफ.
बी.वे . ललिताम्बा सेवा निवृत्त आचार्य अहल्या वि.वि. इंदौर थीं । संचालन समिति के
सचिव डा वि रा देवगिरी ने किया |
|
श्रोता गण |
|
वेद-पाठ करते हुए डा गणेश किनी |
|
डा श्याम गुप्त उपन्यास के बारे में बोलते हुए |
समारोह का प्रारम्भ ईश प्रार्थना से हुआ |
तत्पश्चात समिति की विशेष नीति-क्रम के अनुसार डा गणेश किनी द्वारा सस्वर वेद-पाठ
किया गया| डा देवगिरी जी ने डा श्याम गुप्त के व्यक्तित्व
व कृतित्व का परिचय देते हुए उपन्यास की
विशेषताओं का उल्लेख किया | लोकार्पण पूर्व -प्रोफ़. ललिताम्बा ने उपन्यास
बारे में विस्तृत व्याख्या प्रस्तुत की | श्रीमती
सुषमा गुप्ता ने डा श्याम गुप्त व उपन्यास के कुछ विशिष्ट पहलुओं पर प्रकाश
डालते
हुए कहा कि इन्द्रधनुष में उपन्यास के साथ-साथ शेरो-शायरी व कविता भी चलती
है जो
इसकी अपनी विशिष्टता है | मुख्य-अतिथि श्री अजय श्रीवास्तव व उपन्यास के
लेखक डा श्याम गुप्त का शाल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मान किया गया।
डा श्याम गुप्त ने उपन्यास के विषय पर
विवेचना करते हुए कहा कि नारी के विषय पर साहित्य को प्राय: साहित्यकार व हम सब “नारी-विमर्श”
का नाम देते हैं जो उनके विचार से अपूर्ण शब्द है वास्तव में स्त्री व पुरुष कभी
पृथक-पृथक देखे, सोचे, समझे, कहे व लिखे नहीं जा सकते , अतः यह वे इसे “स्त्री-पुरुष
विमर्श “ का नाम देते हैं |
|
उपन्यास के बारे में बोलते हुए श्रीमती सुषमा गुप्ता |
श्री अजय कुमार श्रीवास्तव जी ने इंगित किया
कि अंग्रेज़ी व अंग्रेजियत-रहन-सहन का प्रभाव
सिर्फ हिन्दीभाषा को ही नहीं अपितु कन्नड़ एवं देश की सभी क्षेत्रीय भाषाओं के
प्रभाव को भी नष्ट कर रहा है| हमारी आगे की युवा पीढ़ी हमारी पीढ़ी की तरह अपनी स्थानीय-मातृभाषा
को भी ठीक प्रकार से नहीं जानती |
6 टिप्पणियां:
nice post with best photographs.
badhai .
धन्यवाद शिखा जे व रमाकांत जी...आभार...
शुभकामनाएं ||
बहुत बढ़िया प्रस्तुति
Good bikes shops in london
Excellent Working Dear Friend Nice Information Share all over the world.God Bless You.
used bicycles london
used cycles london uk
एक टिप्पणी भेजें