श्रीमती सुषमा स्वराज जी -प्रधान मंत्री पद हेतु एक योग्य उम्मीदवार
पिछले दिनों राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने श्री नरेंद्र मोदी जी को आगामी लोकसभा चुनावों २०१४ के लिए प्रधान मंत्री पद हेतु एक योग्य उम्मीदवार घोषित किया है पर मेरा मानना है कि बी.जे.पी. में इस समय प्रधानमंत्री पद हेतु जो सबसे उपयुक्त नेता हैं वे हैं श्रीमती सुषमा स्वराज जी .सुषमा जी अनेक महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रही हैं और सफलतापूर्वक सभी दायित्वों का निर्वाह किया है .उनमे एक भारतीय नारी की पूर्ण छवि परिलक्षित होती है .उनका संक्षिप्त परिचय इस प्रकार है -
पिछले दिनों राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने श्री नरेंद्र मोदी जी को आगामी लोकसभा चुनावों २०१४ के लिए प्रधान मंत्री पद हेतु एक योग्य उम्मीदवार घोषित किया है पर मेरा मानना है कि बी.जे.पी. में इस समय प्रधानमंत्री पद हेतु जो सबसे उपयुक्त नेता हैं वे हैं श्रीमती सुषमा स्वराज जी .सुषमा जी अनेक महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रही हैं और सफलतापूर्वक सभी दायित्वों का निर्वाह किया है .उनमे एक भारतीय नारी की पूर्ण छवि परिलक्षित होती है .उनका संक्षिप्त परिचय इस प्रकार है -
Sushma Swaraj (born 14 February 1952) is an Indian politician of the Bharatiya Janata Party(BJP)and Member of Parliament. She is currently the Leader of the Opposition in the 15th Lok Sabha. She is a former union cabinet minister of India and a former Chief Minister of Delhi. Also she served as the Chairperson of the BJP's 19 member campaign committee for the 2009 General Elections. She was the first female Chief Minister of Delhi
Early life
She was born in Palwal, Haryana. She was educated at S.D. College, Ambala Cantonment and earned a B.A. degree. She studied LL.B. from the Law Department of Punjab University,Chandigarh. She is an advocate by profession.
She has been associated with many social and cultural bodies in various capacities. She was President of the Sahitya Sammelan, Haryana for four years.
Political career
Sushma Swaraj began her political career as a student leader in the 1970s, organizing protests against Indira Gandhi's government. She was a member of the Haryana Legislative Assembly from 1977–82 and then from 1987–90. As a Janata Party MLA in Devi Lal's government, she was the Cabinet Minister of Labour and Employment (1977–1979). She joined the BJP in 1980. Under a combined Lok Dal-BJP government led by Devi Lal, she was the Cabinet Minister of Education, Food and Civil Supplies (1987–1990). She was judged Best Speaker of Haryana State Assembly for three consecutive years.''
इतनी योग्य व् प्रखर राष्ट्रीय नेता के होते हुए मात्र एक राज्य के मुख्यमंत्री पद पर रहे श्री नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री पद का यदि उम्मीद्वार घोषित किया जा रहा तो यह संघ की भूल है .बी.जे.पी. को चाहिए की वो सुषमा जी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दे व् पद के अनुरूप व्यक्ति को ही यह सुअवसर प्रदान करे .
3 टिप्पणियां:
सुन्दर प्रस्तुति |
आभार ||
शुभकामनाये ||
hardik dhnyvad ravikar ji .
सुषमाजी का मुकाबला कोई नहीं कर सकता। वे ना केवल एक अच्छी राजनेता है अपितु एक अच्छी इंसान भी हैं। मैं तो उनकी बहुत बड़ी फेन हूँ।
एक टिप्पणी भेजें