हाइकू -ठंडी धूप बिटिया
नन्ही सी परी
आँगन में उतरी
खुशियाँ भरी
मीठी सी बोली
लगता चहकना
गुड की गोली !
ये मटकती
ठुमक ठुमक के
ये है चलती
भोली राधिका
शक्ति रूप में यही
भई अम्बिका !
ठंडी ये धूप
बिटिया गौरी-काली
देवी स्वरुप !
सत्य को जान
बिटिया वरदान
दे उसे मान !
बात है छोटी
दोनों से परिवार
बेटा व् बेटी !
नोंच न देना
गुलाब की कलियाँ
प्रण है लेना !
बेटी न मार
सब पर लुटाती
नेह अपार !
शिखा कौशिक 'नूतन'
नन्ही सी परी
आँगन में उतरी
खुशियाँ भरी
मीठी सी बोली
लगता चहकना
गुड की गोली !
ये मटकती
ठुमक ठुमक के
ये है चलती
भोली राधिका
शक्ति रूप में यही
भई अम्बिका !
ठंडी ये धूप
बिटिया गौरी-काली
देवी स्वरुप !
सत्य को जान
बिटिया वरदान
दे उसे मान !
बात है छोटी
दोनों से परिवार
बेटा व् बेटी !
नोंच न देना
गुलाब की कलियाँ
प्रण है लेना !
बेटी न मार
सब पर लुटाती
नेह अपार !
शिखा कौशिक 'नूतन'
11 टिप्पणियां:
.बहुत सुन्दर प्रस्तुति.मन को छू गयी .आभार . बाबूजी शुभ स्वप्न किसी से कहियो मत ...[..एक लघु कथा ]
साथ ही जानिए संपत्ति के अधिकार का इतिहास संपत्ति का अधिकार -3महिलाओं के लिए अनोखी शुरुआत आज ही जुड़ेंWOMAN ABOUT MAN
बहुत सुन्दर हाइकू ...
तुकांत हाइकू का अपना ही मज़ा है ... सार्थक ...
समस्त हाइकू अति सुंदरतम भाव लिये हुये, चित्र भी बहुत ही नयनाभिराम लगाये जो शब्दों को ऊंचाई दे रहे हैं, बहुत शुभकामनाएं.
रामराम.
बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा आज बुधवार (22-05-2013) कितनी कटुता लिखे .......हर तरफ बबाल ही बबाल --- बुधवारीय चर्चा -1252
में "मयंक का कोना" पर भी है!
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
प्यारी सी रचना दिल को छु गयी ...
प्यारी सी रचना दिल को छु गयी ....
प्यारी सी रचना दिल को छु गयी ....
क्या बात है...शानदार समोसे-कविता .... ये मोडलिंग किसने की है जी....
शानदार हायकू..
THANKS A LOT EVERYONE
सुन्दर हाइकु
एक टिप्पणी भेजें