संजय की दृष्टी सजग, जात्य-जगत जा जाग ।
जीवन में जागे नहीं, लगे पिता पर दाग ।
लगे पिता पर दाग, पालिए सकल भवानी।
भ्रूण-हत्या आघात, पाय न पातक पानी ।
निर्भय जीवन सौंप, बचाओ पावन सृष्टी ।
कहीं होय न लोप, दिखाती संजय दृष्टी ।।
प्रतियोगी बिलकुल नहीं, हैं प्रतिपूरक जान ।
इक दूजे की मदद से, दुनिया बने महान ।
दुनिया बने महान, सही आशा-प्रत्याशा ।
पुत्री बने महान, बाँटता पिता बताशा ।
बच्चों के प्रतिमोह, किसे ममता ना होगी ।
पति-पत्नी माँ-बाप, नहीं कोई प्रतियोगी ।।
3 टिप्पणियां:
बहुत सुन्दर भावनाएं ....होली की शुभकामनाएं
sarthak prastuti .aabhar
सुन्दर भाव....हां पहली कुन्डलिया में कुछ सम्बद्ध शब्द प्रतीत होते हैं...
एक टिप्पणी भेजें