शुक्रवार, 23 मार्च 2012

फिर से देता क्लेश, हुई मैं क्यूँ न ऊढ़ा --


*ऊढ़ा हो जाती अगर, दैहिक सुख को चाह ।
इन बच्चों की परवरिश,  करता के परवाह । 

करता के परवाह,  उड़ाती मैं गुलछर्रे ।
पर बच्चों की चाह, चली ना तेरे ढर्रे ।

कर पौरुष नि:शेष, लौट आया क्यूँ बूढ़ा ।
फिर से देता क्लेश, हुई मैं क्यूँ न ऊढ़ा ।। 
*  अपने पति को छोड़ दूसरे पुरुष के पास चली जाने वाली व्याहता ।

कोई टिप्पणी नहीं: