निवेदन
* भारतीय नारी ब्लॉग के योगदानकर्ता आने वाले माह में किस विषय पर लिखना चाहेंगे ?
*इस ब्लॉग के पाठक किस विषय पर पढना चाहेंगें ?
इन विषयों में से चुनें-
*दहेज़ प्रथा का जीवन पर कुप्रभाव
*महिला सशक्तिकरण -दशा व् दिशा
*कामकाजी नारी की समस्याएं
अन्य कोई विषय आप सुझाना चाहें तो आपका हार्दिक स्वागत है .३१ अगस्त २०११ तक टिप्पणी रूप में सूचित करने की अनुकम्पा करें .
5 टिप्पणियां:
शिखा जी ,यूँ तो आपका विषय चयन लाजवाब है किन्तु क्योंकि आपने इनमे से एक विषय सुझाने के लिए कहा है तो मैं चाहती हूँ की भारतीय नारी पर सितम्बर महीने का विषय ''कामकाजी महिलाओं की समस्याएं ''रहे.शेष आपकी इच्छा पर निर्भर है क्योंकि ब्लॉग व्यवस्थापक तो आप ही हैं और आपका निर्णय ही हम सभी को मान्य है
.
न छोड़ते हैं साथ कभी सच्चे मददगार
कामकाजी औरतों का क्लासिफ़िकेशन यह है -
घरकाजी और बाहरकाजी
दोनों की समस्याएं हैं।
इन दोनों की ही समस्याओं पर विचार विमर्श करना ज़रूरी है जैसा कि शालिनी जी ने भी कहा है।
कामकाजी महिलाओ की दोहरी भूमिका और चुनौतिया. शायद अधिक प्रासंगिक हो.
सचिन को भारत रत्न नहीं मिलना चाहिए. भावनाओ से परे तार्किक विश्लेषण हेतु पढ़ें और समर्थन दें- http://no-bharat-ratna-to-sachin.blogspot.com/
आपका विषय चयन प्रसंसनीय है .हार्दिक बधाई ....
मेरे विचार से ...कन्या भ्रूण हत्या जैसे विषय को भी सामिल किया जाना चाहिए साथ ही साथ गद्य ,पद्य दोनों में लेख को सामिल किया जाना चाहिए ..
आपका विषय चयन प्रसंसनीय है .हार्दिक बधाई ....
मेरे विचार से ...कन्या भ्रूण हत्या जैसे विषय को भी सामिल किया जाना चाहिए साथ ही साथ गद्य ,पद्य दोनों में लेख को सामिल किया जाना चाहिए ..
एक टिप्पणी भेजें