मंगलवार, 5 मार्च 2013

परवीनः एक बहादुर भारतीय नारी



भारत की बहादुर बेटियों में परवीन का नाम भी दर्ज हो गया। उसके शौहर ज़िया उल हक़ को माफ़ियाओं ने क़त्ल कर दिया। परवीन ने बिना डरे राजा भैया का नाम लिया और उस पर केस दर्ज हो गया। उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी को मिलने के लिए मजबूर किया और अपनी मांगें मनवाईं। 
दुख के आलम में भी इंसाफ़ के लिए ज़ालिमों के खि़लाफ़ लड़ना बहुत बहादुरी का काम है। मालिक उसके हौसले और उसकी उम्र में बरकत दे और उसके शौहर को जन्नत उल फ़िरदौस में जगह दे।
आमीन !

3 टिप्‍पणियां:

Shalini kaushik ने कहा…

.एक एक बात सही कही है आपने DR.PARVEEN KEE BAHADURI KO SALAM ..आभार सौतेली माँ की ही बुराई :सौतेले बाप का जिक्र नहीं आज की मांग यही मोहपाश को छोड़ सही रास्ता दिखाएँ .

Shikha Kaushik ने कहा…

आमीन

Kartikey Raj ने कहा…

ऐसे बहादुर नारी को सत् सत् नमन...... जो अपने आगे दुनिया को भी अपने कदमों में झुकाने का हौसला रखती हो। 'आमीन'