शुक्रवार, 12 जुलाई 2013

तोल तराजू इस दुनिया में औरत बेचीं जाती है

Indian_bride : Portrait of young beautiful  woman in traditional indian costume
do not copy 

तोल तराजू  इस  दुनिया  में औरत बेचीं जाती है ,
आग लगे सारी  दुनिया में औरत बेचीजाती है !

गोरी- काली,लंगड़ी -लूली ,लम्बी- छोटी कैसी भी ,
तय कीमत पर बाज़ारों में औरत  बेची जाती है !

हाय गरीबी तेरे कारण बापों ने बेची बिटिया  ,
उस ही घर में जलता चूल्हा जिसमे औरत बेची जाती है !

नेता अभिनेता व्यापारी सब को होता सप्लाई ,
माल बनाकर कोठी बंगलों में औरत बेची जाती है !

डूब मरे 'नूतन' चुल्लू भर पानी में वे मर्द सभी ,
जिनके रहते इस दुनिया में औरत बेची जाती है !


शिखा कौशिक  'नूतन' 

10 टिप्‍पणियां:

Shalini kaushik ने कहा…

very true .

प्रतिभा सक्सेना ने कहा…

मर्द इतने शर्मदार कहाँ रहें जो डूब मरें, उन्हीं के लिये तो होता है सब !

डा श्याम गुप्त ने कहा…

औरत को स्वयं बिकने से मना करना होगा...

विभूति" ने कहा…

हर पंक्ति खुद में अर्थ समेटे है.......

Ranjana verma ने कहा…

सही कहा लेकिन औरत को खुद भी बेचने से इंकार करना होगा..

Ranjana verma ने कहा…

सही कहा लेकिन औरत को खुद भी बेचने से इंकार करना होगा..

पूरण खण्डेलवाल ने कहा…

औरत बाजार बना हुआ है और कोई दूसरा नहीं खुद औरत नें ही अपने को बाजार बनाया है !!

दिगम्बर नासवा ने कहा…

कडुवी पर सच ...
शर्म की बात है ये समाज के लिए ...

Shikha Kaushik ने कहा…

@ IS THIS POSSIBLE SHAYAM JI ?

Pallavi saxena ने कहा…

सच्चाई का आईना दिखाती पोस्ट...