मंगलवार, 30 अक्तूबर 2012

फ़िल्मी दुनिया को सम्भलना होगा


फ़िल्मी दुनिया को सम्भलना होगा
यूँ तो फ़िल्मी दुनिया एक ऐसी दुनिया है जहाँ केवल तिलस्म ही तिलस्म है .जो दिखाई देता है वह कभी भी सच होगा इस विषय में विद्वान से विद्वान भी अपना सिर खुजाते हुए ही दिखाई देगा फिर भी आज जिसे देखो इसकी चकाचौंध के आगे अँधा हुआ है .योग्य से योग्य युवा इस ओर बढ़ रहे हैं लेकिन चिंता की बात ये नहीं है की योग्यता यहाँ प्रवेश कर रही है बल्कि चिंता यहाँ बढ़ते हुए झूठ ओर अयोग्यता को लेकर है .फ़िल्मी दुनिया के संस्थापकों में से प्रमुख दादा साहब फाल्के ने अपना जीवन ओर तन मन धन लगा इस दुनिया को स्थापित किया राज कपूर जी जैसे शो मैन ने अपनी अनूठी प्रतिभा से बोलीवूड का नाम विश्व में रोशन किया .सत्यजित रे ने अपनी फिल्मों के माध्यम से विश्व में भारतीय फिल्मों का परचम ऊँचा किया ऐसी ही अनूठी प्रतिभाओं से भरी है हमारी फ़िल्मी दुनिया .किन्तु अब अगर कोफ़्त  होती है तो वो यहाँ पर फिल्मों के गिरते स्तर को लेकर है और दिनों दिन ऐसी झूठे प्रचार को लेकर है जो फिल्मों के प्रति रूचि घटा ही रहा है इस वक़्त फिल्मो में कैटरीना कैफ बहुत नाम कमा रही हैं किन्तु सच में कहूं तो उनमे अभिनय प्रतिभा रत्तीभर भी नज़र नहीं आती वे पहली बात तो ये हिंदी फिल्मो में काम कर रही हैं किन्तु हिंदी अंग्रेजी की तरह बोलती  हैं और दुसरे भावशून्य अभिनय कर रही हैं .उन्हें हम ''मक्खन  की टिक्की ''तो कह सकते हैं किन्तु अभिनय में पारंगत नहीं कह सकते वे अपने अभिनय में रानी मुखर्जी ,करीना कपूर ,ऐश्वर्या राय के सम्मुख कहीं नहीं ठहरती .दूसरी एक और अभिनेत्री हैं जिन्हें  न देखना बर्दाश्त होता है न सुनना और वे हैं रीमा लम्बा मतलब फ़िल्मी दुनिया की ''मल्लिका शेरावत'' जिनके बारे में अंतर्जाल से जो जानकारी मिली है वो कुछ यूँ है
Sherawat was born Reema Lamba in RohtakHaryana to a Jat family.[8] Mallika was born in the family of Seth Chhaju Ram, a leading Jat philanthropist.[9] She was born on 24 October, though the year is unknown.[10] She adopted the screen name of "Mallika", meaning "empress", to avoid confusion with other actresses named Reema.[11] "Sherawat" is her mother's maiden name[10] She has stated that she uses her mother's maiden name because of the support that her mother has provided her.[11] Although relations with her family were strained when she entered the film industry,[12] now Sherawat's family have accepted her career choice and reconciled their relations.[9]
Sherawat went to school at Delhi Public School, Mathura Road.[13] She has obtained a degree in philosophy from Miranda HouseDelhi University.[14] During the initial days of her career, she claimed to have come from a very conservative small town family, and that she faced many hurdles from her family in pursuing her career.[15]However, Mallika's family has refuted this as a story created by her to give her an aura of a small town rustic girl who made it big in Bollywood.[12] It has been reported that she was married for a short while to a Jet Airways pilot Captain Karan Singh Gill.[12]

ये न तो काम अच्छा करती हैं न ही बातें .अभी इन्होने कहा था की इनकी शादी की कोई इच्छा नहीं है तो इन्होने ये क्यूं नहीं कहा की दूसरी शादी की नहीं है जबकि पहली शादी भी ये खुद ही तोड़ कर आई हुई है अब बाकी तो शादी टूटने के बारे में या तो ये जानती हैं या कैप्टेन करण सिंह गिल .मुझे दिक्कत केवल ये है की ये सच क्यूं नहीं बोलती और क्यूं यहाँ टिकी रहकर फिल्मों का और हमारा जायका ख़राब कर रही हैं इस दुनिया को अगर टिके रहना है तो यहाँ योग्यता को ही स्थान मिलना चाहिए नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब ये दुनिया गहरे सागर में समां जाएगी इस वक़्त की फिल्मे तो इसके डूबने की ही ओर इशारा कर रही हैं
शालिनी कौशिक

1 टिप्पणी:

Shikha Kaushik ने कहा…

शालिनी जी आपने बहुत सामयिक मुद्दे पर पोस्ट प्रस्तुत की है .आभार