gazal by shikha kaushik लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
gazal by shikha kaushik लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 8 अप्रैल 2014

''बड़ी बेशर्म औरत है ''

muslim woman : Muslim women and sunset. Muslim women fashion style. Stock Photo

नहीं पर्दा ये करती है बड़ी बेशर्म औरत है ,
ये शौहर से जो लड़ती है बड़ी बेशर्म औरत है !
......................................................
उठाया हाथ शौहर ने दिखाई आँख इसनें भी ,
नहीं  शौहर  से डरती  है  बड़ी बेशर्म औरत है !
..................................................
कहा शौहर ने देखो हद तुम्हारी घर की चौखट है ,
वो चौखट पार करती है बड़ी बेशर्म औरत है !
................................................
करो शौहर की तुम खिदमत रहे दम ज़िस्म में जब तक ,
वो इससे भी मुकरती है बड़ी बेशर्म औरत है !
..................................................................
उसे समझाओ 'नूतन' चीज़ है वो मन बहलाने की ,
वो खुद को क्या समझती है !!बड़ी बेशर्म औरत है !

शिखा कौशिक 'नूतन'

शनिवार, 29 मार्च 2014

''औरत से खेलता है मर्द ''



औरत से खेलता है मर्द उसे मान खिलौना ,
औरत भी जानदार है नहीं बेजान खिलौना !
.............................................................
नज़र उठी तो देख लिया आसमान पूरा ,
झुकी नज़र जो जानती थी पलक भिगोना !
........................................................
आज कलम थामकर लिखती हकीकत ,
उँगलियाँ जो जानती थी दूध बिलौना !
..................................................
लब हिले तो दास्ताँ दर्द की बयान की ,
सिले हुए दबाते रहे ज़ख्म घिनौना   !
......................................
'नूतन' वे चल पड़ी पथरीली राह पर ,
उनको नहीं भाता है अब उड़न-खटोला !

शिखा कौशिक  'नूतन'



बुधवार, 19 मार्च 2014

भई तुम तो हद करती हो !


शौहर से बहस करती हो भई तुम तो हद करती हो !
शौहर से न डरती हो भई तुम तो हद करती हो !
..........................................................
मैं आँखें दिखाता हूँ फिर हाथ उठाता हूँ ,
दबाने से न दबती हो भई तुम तो हद करती हो !
..................................................
मैं इल्ज़ाम लगाता हूँ फिर करता हूँ ज़लील ,
तुम मुझ पे ही हंसती हो भई तुम तो हद करती हो !
.............................................................
मैंने तो काट डाले ख्वाबों के तेरे पंख ,
बिना पंख ही उड़ती हो भई तुम तो हद करती हो !
..................................................................
'नूतन'जो क़त्ल करने को तलवार उठाई ,
तुम धार पर चलती हो भई तुम तो हद करती हो !

शिखा कौशिक 'नूतन' 


गुरुवार, 8 अगस्त 2013

बात बीवी की करो !

Indian_bride : Image of a gorgeous Indian bride and groom traditionally dressed
बात बीवी   की करो !
DO NOT COPY
बात शौहर  की नहीं बात बीवी की करो ,
जिसमे है अक्ल नहीं बात बीवी   की करो !
****************************

कहा परदे  में रहो ; थोड़ी तो शर्म  करो ,
उसे  मंजूर नहीं बात बीवी की करो !
**************************

रहो घर के भीतर नेक बीवी बनकर ,
उसे लगता न सही बात बीवी की करो !
**************************

मेरा हर ज़ुल्म सहो दी हिदायत मैंने ,
उसने हामी न भरी बात बीवी की करो !
*************************
 बगावत करने की मिलेगी सख्त सजा ,
'नूतन' डरती ही नहीं बात बीवी  की करो   !

शिखा कौशिक   'नूतन  ' 



शनिवार, 27 जुलाई 2013

बेग़म ग़म मत देना ,

Indian_bride : Image of a gorgeous Indian bride and groom traditionally dressed
बेग़म ग़म मत देना
do not copy 

दिल बहलाने को लाया हूँ बेग़म ग़म मत देना ,
खिदमत करवाने लाया हूँ बेग़म ग़म मत देना !
*****************************

सजने और सँवरने  की है बेग़म तुम्हें आजादी ,
खुली जुबान पर गुर्राया हूँ बेग़म ग़म मत देना !
***************************

नज़रों के तुम तीर चलाकर कर लो मुझको घायल ,
देख बगावत घबराया हूँ बेग़म ग़म मत देना !
*************************

फ़र्ज़ निभाओ मगर कभी तुम हक़ की बात न करना ,
तानाशाह बन  इतराया  हूँ बेग़म ग़म मत देना !
************************

'नूतन' औरत की किस्मत में सारे ग़म पी जाना ,
कई दफा ये फ़रमाया हूँ बेग़म ग़म मत देना !!

शिखा कौशिक 'नूतन'