भारतीय नारी ब्लॉग प्रतियोगिता परिणाम विजेता -डॉ .श्याम गुप्त
भारतीय नारी की छवि को लेकर वाकई हम भावुक हो जाते हैं और श्याम गुप्त जी ने हमें वाकई भावुक कर दिया अपनी प्रस्तुति से -प्रविष्टि -१
भारतीय नारी -----कविता ..मम्मी इमोशनल हो गयीं हैं;....
...मम्मी कहाँ हैं पापा !
बैठी हैं तुम्हारे कमरे में- सजल नयन,
वो इमोशनल होगई हैं, और-
विचार कर रही हैं --
सिर्फ यही नहीं कि,
कैसे तुम यहाँ की डोर छोडकर
गयी हो वहाँ,
अज़नबी, अजान डगर,
अनजान लोगों के साथ,
हमारे पास ;
अपितु---साथ ही साथ,
अपने अतीत की यादों के डेरे में...कि—
कभी वह स्वयं भी
अपना घर, कमरा, शहर
छोडकर आई थी ; और---
तुम्हारी ननद भी-
गयी है ,छोडकर ...
अपना घर, कमरा, कुर्सी, मेज़...
इसी तरह.........||
श्याम गुप्त जी उन रचनाकारों में हैं जिन्हें पुरस्कृत कर हम स्वयं सम्मानित अनुभव करते हैं .ब्लॉग पोस्ट पर उनकी मार्गदर्शन करती टिप्पणियां बेहतर लेखन के लिए प्रोत्साहित करती रही हैं .भारतीय नारी ब्लॉग पर उनकी उच्च कोटि की रचनाएँ ब्लॉग की शोभा ऐसे ही बढाती रहेगी ऐसी शुभकामना है .पुरस्कार के रूप में - चर्चित ब्लोगर्स का साझा काव्य-संग्रह -'' शब्द-संवाद ''
शीघ्र अति शीघ्र आपको डाक द्वारा प्रेषित की जा रही है .
सावन जी व् शालिनी जी का प्रयास भी बहुत सराहनीय है और आशा करती हूँ की आगे भी सभी का सहयोग ऐसे ही बना रहेगा .शीघ्र आने वाली है '' भारतीय नारी ब्लॉग प्रतियोगिता -५'' .........
शिखा कौशिक 'नूतन'
भारतीय नारी की छवि को लेकर वाकई हम भावुक हो जाते हैं और श्याम गुप्त जी ने हमें वाकई भावुक कर दिया अपनी प्रस्तुति से -प्रविष्टि -१
भारतीय नारी -----कविता ..मम्मी इमोशनल हो गयीं हैं;....
...मम्मी कहाँ हैं पापा !
बैठी हैं तुम्हारे कमरे में- सजल नयन,
वो इमोशनल होगई हैं, और-
विचार कर रही हैं --
सिर्फ यही नहीं कि,
कैसे तुम यहाँ की डोर छोडकर
गयी हो वहाँ,
अज़नबी, अजान डगर,
अनजान लोगों के साथ,
हमारे पास ;
अपितु---साथ ही साथ,
अपने अतीत की यादों के डेरे में...कि—
कभी वह स्वयं भी
अपना घर, कमरा, शहर
छोडकर आई थी ; और---
तुम्हारी ननद भी-
गयी है ,छोडकर ...
अपना घर, कमरा, कुर्सी, मेज़...
इसी तरह.........||
श्याम गुप्त जी उन रचनाकारों में हैं जिन्हें पुरस्कृत कर हम स्वयं सम्मानित अनुभव करते हैं .ब्लॉग पोस्ट पर उनकी मार्गदर्शन करती टिप्पणियां बेहतर लेखन के लिए प्रोत्साहित करती रही हैं .भारतीय नारी ब्लॉग पर उनकी उच्च कोटि की रचनाएँ ब्लॉग की शोभा ऐसे ही बढाती रहेगी ऐसी शुभकामना है .पुरस्कार के रूप में - चर्चित ब्लोगर्स का साझा काव्य-संग्रह -'' शब्द-संवाद ''
शीघ्र अति शीघ्र आपको डाक द्वारा प्रेषित की जा रही है .
सावन जी व् शालिनी जी का प्रयास भी बहुत सराहनीय है और आशा करती हूँ की आगे भी सभी का सहयोग ऐसे ही बना रहेगा .शीघ्र आने वाली है '' भारतीय नारी ब्लॉग प्रतियोगिता -५'' .........
शिखा कौशिक 'नूतन'
4 टिप्पणियां:
गुप्त जी .....बधाई
धन्यवाद शिखा जी ....एवं सावन कुमार जी.....
CONGRATS SHYAM GUPT JI
धन्यवाद शालिनी जी....
एक टिप्पणी भेजें