तेरी बातें लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
तेरी बातें लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 18 अप्रैल 2012

छोर कहाँ तेरी बातों का...श्रृंगार गीत...डा श्याम गुप्त ..

भोर कहाँ इस मधुर रात का,
छोर कहाँ तेरी बातों का।                  
बने नहीं व्यबधान समय गति,
रुके न क्रम तेरी बातों का।

जैसे बहती सरिता जल की,
अविरल धारा कल-कल स्वर में ।
मंद मंद वीणा-धुन स्वर  या ,
उतरें मन के गुह्य अंतर में ।

तेरी स्वर वीणा गुंजन से,
ह्रदय-तंत्र झंकृत है प्रियतम ।
बनी रहे यह रात सुहानी ,
बने नया क्रम जज्वातों का ।

सृष्टि औ लय के अगणित क्रम सी,
रात सुहागन बने सनातन ।
ये कोकिल स्वर-बैन तुम्हारे,
जग-वीणा के स्वर बन जाएँ ।

तेरी बातें अनहद स्वर सी ,
इस अंतस के अर्णव में प्रिय ।  
झंकृत हों बन आदि-नाद धुन,
नवल सृष्टि के स्वर सज जाएँ ।

भला हुआ कब आदि-अंत प्रिय ,
प्रणय-मिलन के अनुनादों का ।
भोर न हो इस मधु-यामिनि का,
छोर न हो तेरी बातों का ।।