सारा दिन घर में आराम से रहती हो !

[google se sabhar ]
सारा दिन घर में रहती हो
तुम क्या जानो दुनिया के धंधे ?
मैं बाहर जाता हूँ
कितना थक जाता हूँ !
तुम तो आराम से रहती हो ;
एक बात पूछूं
तुम सारे दिन घर में करती क्या हो ?
सबसे पहले जागकर
घर की कर लेती हो झाड़ू-बुहारी ;
नहा-धोकर पूजा करती हो
फिर नाश्ते की तैयारी ;
झूठे बर्तन मांज देती हो ;
हमारा टिफिन लगा देती हो ;
फिर.......फिर ...जब मैं ऑफिस
और बच्चे चले जाते हैं स्कूल
तब ...तुम ..क्या करती हो ?
सारा दिन घर में आराम
से ही तो रहती हो .
दोपहर में मैले कपडे धोकर
सुखा देती हो ;
बच्चे स्कूल से लौट आते हैं
खाना बनाकर खिला देती हो ,
होमवर्क में उनकी मदद कर देती हो ,
इसके बाद ........इसके बाद ..
क्या करती हो ?
दिन भर घर में आराम से ही तो
रहती हो !
घर में आराम से रहने के बावजूद
जब मैं थका-हरा शाम को
घर लौटता हूँ तुम कुछ
थकी-थकी सी लगती हो ;
मैं फ्रेश होकर आता हूँ
तुम भोजन लगा देती हो ,
सूखे कपडे समेट लाती हो ;
उनपर स्त्री कर देती हो ,
शाम की चाय बनाकर
रात के भोजन की तैयारी में लग जाती हो ,
परोसती हो ,खिलाती हो
रसोई घर का सारा काम निबटाती हो
फिर...फिर....फिर ...
लेटते ही सो जाती हो
समझ में नहीं आता इतना ज्यादा
कैसे थक जाती ही ?
जबकि दिनभर घर में आराम से रहती हो !
शिखा कौशिक