ईमां लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ईमां लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 18 जनवरी 2012

बदल गए... डा श्याम गुप्त की ग़ज़ल...

ऋतुएँ  बदल गयीं , मौसम  बदल गए ।
कुछ तुम बदल गए, कुछ हम बदल गए।

नयनों में नक्श आज हैं क्यों ये नए नए ।         
क्यों हम बदल गए क्यों तुम बदल गए ।

 हम बढ़ चले थे आपकी राहों में जाने जाँ,
चाहों में हम थे आप क्यों राहें बदल गए ।

तुम को न बदलना था, हम को न बदलना था ,
जब  तुम  बदल गए,  हम  भी  बदल गए ।

यूं बहके जमाने के कदम, उन्नति की राह में ,
रिश्ते   बदल  गए,   नाते  बदल  गए ।

इस दौरे भागम-भाग की क्या दास्ताँ कहें ,
ईमां  बदल  गए ,  इन्सां  बदल  गए ।

बदले हैं अब  तो चाँद तारे ज़मीं आफताब,
क्या श्याम' अब कहें जो हम-तुम बदल गए ।।