शनिवार, 3 अगस्त 2013

मित्रता एक वरदान !-HAPPY FRIENDSHIP DAY



मित्रता एक वरदान !

                                   
मित्रता का भाव मानव के लिए वरदान है ;
जो नहीं ये जानता वो मूर्ख है ;नादान है .

देखकर दुःख मित्र का जिसका ह्रदय होता विकल ;
त्याग देता मित्र हित पल में सदा जो सुख सकल ,
है वही सच्चा सखा धरती पे वो भगवान है .
मित्रता का भाव ..................................

पाप करने से सदा मित्र को है रोकता ;
हर त्रुटि पर ज्येष्ठ भ्राता सम उसे है टोकता ,
मित्र ही सच्चा हितैषी -सुग्रीव के श्री राम हैं .
मित्रता का भाव ............................

जो निराशा के समय प्रफुल्ल कर देता ह्रदय ;
छीन कर चिंता सभी जो मित्र को करता अभय ,
निर्मल ह्रदय से युक्त मित्र पुण्य पावन धाम है .
मित्रता का भाव ..........................

दौड़कर आ जाता है कृष्णा की एक पुकार पर ;
सारथी बनकर सिखाता -''शत्रु का संहार कर '',
जो सुदामा को भी देता आगे बढ सम्मान है .
मित्रता का भाव .................................

जो नराधम को बना देता नरों में श्रेष्ठ है ;
मित्र का कल्याण हो इस हेतु ही सचेष्ट है ,
मित्र की रक्षार्थ उत्सर्ग करता प्राण है .
मित्रता का भाव ...................................

जात-पात;ऊँच-नीच को नहीं वो  मानता ;
मित्र को बस मित्र के ही रूप में पहचानता ,
मित्र मित्र है ;न वो निर्धन न वो धनवान है .
मित्रता का भाव ......................................

मित्र के उत्कर्ष पर जिसका है सीना फूलता ;
मित्र के सुख देखकर मन ख़ुशी से झूमता ,
मित्रता में द्वेष का होता नहीं स्थान है .
मित्रता का भाव ................................

जो विपत्ति में फंसे मित्र को न भूलता ;
मित्र हित की शाख पर जिस का ह्रदय है झूलता ,
दुःख की घड़ी में साथ देना मित्र की पहचान है .
मित्रता का भाव ..............................

शिखा कौशिक 'नूतन '


http://shikhakaushik666.blogspot.com

9 टिप्‍पणियां:

Shalini kaushik ने कहा…

same to you shikha ji .very nice presentation of feelings .

vijay kumar sappatti ने कहा…

mitr diwas kee badhayi

Vindu babu ने कहा…

आदरेया आपकी इस प्रस्तुति को 'निर्झर टाइम्स' पर 'रचनाशीलता की पहुंच कहाँ तक?' में लिंक किया गया है।
मित्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाओं के साथ आपकी अमूल्य प्रतिक्रिया http://nirjar-times.blogspot.com पर सादर आमंत्रित है।
सादर

महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा…

बहुत सुंदर

दिगम्बर नासवा ने कहा…

मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई ... बहुत ही सुन्दर एहसास लिए है रचना ... बधाई ..

Shikha Kaushik ने कहा…

thanks every one and happy friendship day once again

विभूति" ने कहा…

दोस्ती कि खुबसूरत अभिवयक्ति.....

ब्लॉग - चिट्ठा ने कहा…

आपकी इस प्रस्तुति को शुभारंभ : हिंदी ब्लॉगजगत की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियाँ ( 1 अगस्त से 5 अगस्त, 2013 तक) में शामिल किया गया है। सादर …. आभार।।

कृपया "ब्लॉग - चिठ्ठा" के फेसबुक पेज को भी लाइक करें :- ब्लॉग - चिठ्ठा

मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा…

behtareen
mitrata par behtareen post
Eid Mubarak..... ईद मुबारक...عید مبارک....