[अशोक जी के आह्वान पर मैंने ''भारतीय नारी' ब्लॉग से अशोक जी द्वारा दिए गए लिंक पर राष्ट्रपति जी से
yah विनम्र निवेदन किया है .आशा है आप भी इस दिशा में अपना सर्वोत्तम प्रयास करेंगे .इसका परिणाम शुभ ही होगा .
शिखा कौशिक ]माननीय
प्रतिभा जी
राष्ट्रपति
भारत सरकार
सविनय निवेदन है कि हमारी प्रिय लेखिका ''अमृता प्रीतम '' जी का हौज खास वाला मकान किन्ही जरूरतों का हवाला देकर बेच दिया गया है .''अमृता '' जो भारत की प्रतिष्ठित लेखिका रही हैं उनका मकान एक सांस्कृतिक विरासत के रूप में संजोया जाना चाहिए था .''भारतीय नारी '' ब्लॉग की और से मैं आपसे विनम्र निवेदन करती हूँ कि आप इस दिशा में उचित कदम उठाएं .''भारतीय नारी '' परिवार आपका बड़ा आभारी रहेगा .
भवदीय
शिखा कौशिक
शालिनी कौशिक