''अक्षिता '' [पाखी ]को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनायें !

सर्वप्रथम हमारी प्यारी सी परी ''अक्षिता '' [पाखी ]को उनके जन्मदिन पर हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनायें .ऐसी ही प्यारी बेटियों की ओर से अपने शब्दों में प्रस्तुत कर रही हूँ ये रचना -

हम नन्ही -नन्ही देवी हैं ;
हमको है सबसे ये कहना ;
कन्या भ्रूण को मत मारो ;
वे भी हम सबकी हैं बहना .
कन्या उज्जवल करती दो कुल ;
माता,पुत्री, पत्नी,बहना ;
नौ दिन पूजा कर लेने से
नहीं पाप तुम्हारा है धुलना .
[सभी फोटोस गूगल से साभार ]
पूजन नहीं, हमें वचन दो
ऐसे पाप को रोकोगे ;
स्वयं कभी ऐसा करने की
मन से भी ना सोचोगे .
[रविकर जी -माफ़ कीजियेगा पोस्ट जल्दी कर रही hun आपकी पोस्ट के ऊपर पर अक्षिता को बधाई तो आज ही देनी होगी ना ]
शिखा कौशिक
शालिनी कौशिक