Nirbhaya case verdict लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Nirbhaya case verdict लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 11 मई 2017

जी उठे पुन:निर्भया

मिले
न्याय
हर
निर्भया को,
फांसी चढे़
हर
अन्यायी कामी!

घाव भर जाये
हर क्षत - विक्षत
 स्त्री योनि के
और
न रहे अधूरी
ये आस
"मैं जीना चाहती हूँ "

जी उठे पुन :
प्रफुल्ल ह्रदय से
सम्मान के साथ
हर निर्भया!

शिखा कौशिक नूतन