भारतीय नारी ब्लाग के सभी सदस्यों को मेरी ओर से नवरात्री के पावन पर्व पर हृादिक ष्षुभ कामनाए ।
बहनो
दुर्गा शक्ति का एक रूप है जब देवता महिषासुर से संग्राम में हार गये और उनका ऐश्वर्य,श्री और स्वर्ग सब कुछ छीन गया तब वे दीनहीन दशा में भगवान के पास पहुचें भगवान ने सुझाव दिया कि तुम सब अपनी-अपनी शक्तियों को एक स्थान पर रख दो। शक्ति के सामूहिक एकीकरण से मॉ दुर्गा का जन्म हुआ,उनके अनेक सिर व हाथ थे प्रत्येक हाथ मे अस्त्र-शस्त्र थे सिंह जो साहस का प्रतिक है, उनका वाहन है। ऐसी शक्ति की देवी ने महिषासुर का वध किया जिससे उसको महिषासुर मर्दनी के नाम से जाना जाता है।
यह कथा संगठन की है जो हम बहनो से जुडी है आज हम सभी बहने अपनी-अपनी शक्तियों को एक जगह पर संगठित करके मांॅ दुर्गा की तरह ही महिषासुरी समस्याओं से लडने कें लिए एक जुट हो जाए तो अवश्य ही नारी जाति का उत्थान होगा। बहनो अपने अधिकारो को समझे,गलत परम्पराओं का विरोध करे ।महिला महिला की दुश्मन न बनकर उनकी सहयोगी बने।तभी इस त्यौेहार की सार्थकता है
प्रेषकः-
श्रीमति भुवनेश्वरी मालोत
अस्पताल चैराहा
महादेव कॅालोनी
बांसवाडा राज