होली का त्यौहार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
होली का त्यौहार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 4 मार्च 2012

आया होली का त्यौहार ...गीत ...डा श्याम गुप्त...


सखी री! आया होली का त्यौहार।   .
पवन बसन्ती रस-रंग घोले,
फगुनाई सी बयार ।

सखी री! आया होली का त्यौहार।।

कली कली मुसुकाये, भ्रमर सब -
लुटने को वेज़ार ।
अवगुंठन से झांकें कलियाँ ,
भ्रमर करें गुंजार.......
घूंघट पट से झांकें सखियाँ ,
पिया करें मनुहार ।

सखी री ! आया होली का त्यौहार।।

रात की रानी बन में गमके ,
झूमे मलय बहार ...
अंग अंग में रस रंग सरसे,
मधु ऋतु है रस सार ।
प्रीती रीति का पाठ पढ़ाने ,
आयी ऋतु  श्रृंगार ।

सखी री आया होली का त्यौहार ।।