भारतीय नारी ब्लॉग को आरंभ से ही आप सभी का बहुत प्यार मिला है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के उपलक्ष्य में हम लेकर आये हैं - भारतीय नारी ब्लॉग प्रतियोगिता - 5
प्रतियोगिता में प्रतिभागिता हेतु आपको प्रेषित करनी होंगी दो क्षणिकाएं - जो नारी जीवन से संबंधित हो. नारी जीवन की व्यथा, संघर्ष, संघर्ष पर विजय, नारी जीवन को प्रेरणा देती क्षणिकाएं....... फिर देर किस बात की. पुरुष व महिला सभी रचनाकारों के लिए है आमंत्रण. अन्य नियम निम्न प्रकार हैं -
-डॉ शिखा कौशिक नूतन