शनिवार, 15 मार्च 2025

WOMEN POWER LINE - 1090

         

     

  See also vlog

Shalini Kaushik Law Classes
वूमेन पावर लाइन-1090 (डब्ल्यूपीएल-1090) एक अत्याधुनिक निवारण कॉल सेंटर है, जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए समर्पित किया गया है, जब किसी महिला को फोन कॉल कर, सोशल मीडिया द्वारा, पीछा करके और घरेलू हिंसा आदि सहित विभिन्न प्रकार के दुर्व्यवहार कर परेशान किया जाता है तब यह वूमेन पॉवर लाइन नंबर पीड़ितों को त्वरित और त्वरित प्रतिक्रिया प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

  1090 महिला हेल्पलाइन नंबर है. यह एक टोल-फ़्री नंबर है. इस नंबर पर कॉल करके, कोई भी महिला या उसकी महिला रिश्तेदार निशुल्क शिकायत दर्ज करा सकती है. 

उत्तर प्रदेश की निवासी कोई भी महिला स्वयं के विरुद्ध किए जा रहे अश्लीलता पूर्ण आचरण और दुर्व्यवहार के ख़िलाफ़ 1090 पर फोन कर शिकायत कर सकती है. वूमेन पावर लाइन-1090 शिकायतकर्ता से नंबर मिलते ही हरकत में आ जाती है और जिस नंबर से  पीड़ित महिला को फ़ोन किया जाता है, उस पर कॉल करके पहले उस व्यक्ति को डांटा और समझाया जाता है.

1090 हेल्पलाइन से जुड़ी ज़रूरी जानकारीः

*इस हेल्पलाइन पर कॉल करके, महिलाओं को संकट में सहायता मिलती है. 

*इस हेल्पलाइन पर शिकायत करने वाली महिला की पहचान गोपनीय रखी जाती है. 

*शिकायत करने वाली महिला को थाने या किसी ऑफ़िस में नहीं बुलाया जाता. 

*शिकायत दर्ज करने का काम महिला पुलिस अधिकारी या कर्मी करती हैं. 

*शिकायत दर्ज करने के बाद, पुलिस त्वरित सहायता के लिए संबंधित जगह पर पहुंचती है. 

*शिकायत दर्ज करने के लिए, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश मिलने, साइबर स्टॉकिंग, साइबर बुलिंग, मोबाइल पर अश्लील कॉल या मैसेज आने, या फिर घर और बाहर कहीं भी छेड़खानी, हिंसा, और यौन उत्पीड़न की शिकायत की जा सकती है. 

*इस हेल्पलाइन पर कॉल करने के बाद, शिकायतकर्ता से नंबर मिलते ही 1090 हरकत में आ जाता है.

प्रस्तुति 

शालिनी कौशिक 

एडवोकेट 

कैराना (शामली) 

कोई टिप्पणी नहीं: