रविवार, 6 अक्तूबर 2024

नारी पर अपराध "छोटे अपराध"- यति नरसिंहानंद

   


   आज यति नरसिंहानंद विवादों में हैं. ऐतिहासिक और आध्यात्मिक चरित्रों के बारे में अनाप शनाप बयानों को लेकर. साथ ही, उनकी सोच बता रही है भारतीय पुरुष सत्तात्मक समाज में स्त्री की दयनीय दशा के बारे में. नरसिंहानंद कहते हैं कि - आज मैं केवल एक व्यक्ति के प्रति संवेदना जताता हूं। मेघनाथ को हम हर साल जलाते हैं। मेघनाथ जैसा चरित्रवान व्यक्ति इस धरती पर दूसरा कोई पैदा नहीं हुआ। हम हर साल कुंभकरण को जलाते हैं। ​​​कुंभकरण जैसा वैचारिक योद्धा इस धरती पर पैदा नहीं हुआ। उनकी गलती ये थी कि रावण ने एक छोटा सा अपराध किया।

    अब यदि हम छोटे से अपराध की भारतीय कानून के मुताबिक परिभाषा पर जाते हैं तो पहले भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 95 और अब भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 33 में जिन अपराधों को छोटे अपराधों की श्रेणी में रखा गया है उनके लिए कहा गया है कि - "कोई बात इस कारण से अपराध नहीं है कि उससे कोई अपहानि कारित होती है या कारित की जानी आशयित है या कारित होने की सम्भाव्यता ज्ञात है, यदि वह इतनी तुच्छ है कि मामूली समझ और स्वभाव वाला कोई व्यक्ति उसकी शिकायत नहीं करेगा."

      ऐसे में, साफतौर पर यति नरसिंहानंद रावण द्वारा माता सीता के हरण को एक छोटा सा अपराध कह रहे हैं. नरसिंहानंद जैसे पुरुषों के लिए जो एक " छोटा सा अपराध " है, वह एक स्त्री, पतिव्रता नारी की मिसाल माता सीता की जिंदगी बर्बाद कर देता है, एक देवी की पवित्रता पर अयोध्या की प्रजा में उठी छोटी सी ध्वनि - "कि माता सीता रावण के घर रहकर आई है," उनके जीवन से सौभाग्य को, पति के साथ रहने के सुख को उनकी गर्भावस्था में ही दूर कर देती है. महर्षि वाल्मीकि द्वारा संरक्षण में रहने पर भी माता सीता से अयोध्या की प्रजा पुनः अग्नि परीक्षा की इच्छा रखती है, लव कुश श्री राम के पुत्र होने के बावजूद पिता श्री राम के राज्य को प्राप्त नहीं कर पाते और ये सब जिस रावण के दुष्कृत्य के कारण होता है उसे यति नरसिंहानंद छोटा सा अपराध कहते हैं.

    ये है नारी के प्रति भारतीय आधुनिक संत समाज की सोच, जिसके अनुसार नारी पर हो रहे अपराध छोटे अपराध हैं और भारतीय कानून के अनुसार छोटे अपराध वे हैं जिनकी कोई शिकायत नहीं करनी चाहिए और अंततः नारी को इस सोच को देखते हुए चुप ही रहना चाहिए. 

शालिनी कौशिक 

एडवोकेट 

कैराना (शामली) 

गुरुवार, 5 सितंबर 2024

मोहिनी तोमर एडवोकेट को न्याय मिले - कासगंज केस

 


(पुलिस और उत्तर प्रदेश सरकार मोहिनी तोमर एडवोकेट की दोषी) 

कासगंज न्यायालय की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर को 3 सितंबर दिन मंगलवार को दोपहर बाद अगवा किया जाता है , मोहिनी तोमर का शव नग्नावस्था में गोरहा नहर में रजपुरा गांव के समीप 4 सितंबर दिन बुधवार को अपहरण के लगभग 30 घण्टे बाद नहर में उतराता हुआ मिलता है . मोहिनी तोमर एडवोकेट कासगंज जिला सत्र न्यायालय में वकील के तौर पर कार्यरत थीं.  शव का चेहरा बिगड़ा हुआ था और क्योंकि शव का चेहरा क्षतिग्रस्त था तो पति बृजेंद्र तोमर ने लाश की शिनाख्त हाथ पर कट का निशान और हाथ में पहने कड़े के आधार पर मोहिनी तोमर के रूप में की. पुलिस की ढीली कार्यवाही के चलते एक अधिवक्ता- महिला अधिवक्ता का दिनदहाड़े अपहरण होता है, 30 घण्टे बाद भी अगर मिलती है तो महिला अधिवक्ता एक लाश के रूप में मिलती है, विकृत चेहरे और निर्वस्त्र, चोटिल शरीर के साथ. हापुड़ कांड के समय पुलिस के दुर्व्यवहार को देखते हुए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लिए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कमेटी गठित की गई थी, कहाँ है एक्ट? क्या दूसरों के लिए न्याय दिलाने वाले अधिवक्ता यूँ ही अपराध का शिकार होते रहेंगे? यूँ ही पुलिस द्वारा उपेक्षा के पात्र बने रहेंगे? 

      आज अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं और अधिवक्ता अपराधियों के खिलाफ ही लड़ते हैं, इसलिए उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए जिसमें महिला अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु विशेष प्रावधान किए जाएं.

शालिनी कौशिक 

एडवोकेट 

कैराना (शामली) 

बुधवार, 21 अगस्त 2024

ग्रे डिवोर्स

 



 तलाक, एक ऐसा दुःखद शब्द, भावना या अनुभूति जिसे शायद ही कोई शादीशुदा जोड़ा अपनी शादी के साथ जोड़ने की इच्छा भारतीय संस्कृति में करे, प्राचीन भारतीय संस्कृति में तलाक या विवाह विच्छेद का कोई स्थान नहीं था किंतु जैसे जैसे समाज ने तरक्की की, संस्कृति ने आधुनिकीकरण का बाना धारण किया, तलाक भी भारतीय शादीशुदा जोड़ों की जिंदगी में अपनी जगह बना गया और फिर रही बॉलीवुड की चमचमाती जिंदगी, वहां तो आए दिन शादी, लिव इन, तलाक जैसे शब्दों का प्रचलन आम है.

    अभी हाल ही में मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की शादी की, जिसमें लगभग पूरा बॉलीवुड आमंत्रित था. आमंत्रित थे बिग बी अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ. उड़ती हुई खबरों के मुताबिक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी पूर्व मिस वर्ल्ड और प्रसिद्ध अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन भी वहां आई किन्तु अभिषेक जहां अपने माता पिता और बहन के साथ व्यस्त रहे, वहीं दूसरी ओर ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ अलग आई और इन सबसे अलग ही रही, इस तरह की रिपोर्ट के बाद अभिषेक ऐश्वर्या मे मनमुटाव की सुगबुगाहट उनके प्रशंसकों में होना कोई बड़ी बात नहीं थी किन्तु उस सुगबुगाहट की आग में घी डालने का काम खुद अभिषेक बच्चन ने किया. अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया में तलाक की एक पोस्ट लाइक कर  अपने और ऐश्वर्य के बीच की दरारों को और हवा दे दी. अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर" ग्रे डिवोर्स" के एक पोस्ट को लाइक किया । जिसमें लिखा था-" जब प्यार आसान नहीं रह जाता। तलाक किसी के लिए भी आसान नहीं होता। कौन हमेशा खुश रहने का सपना नहीं देखता। फिर भी कभी-कभी जीवन वैसा नहीं होता जैसा हम उम्मीद करते हैं, लेकिन जब लोग दशकों साथ रहने के बाद अलग हो जाते हैं, जब वे अपनी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा बड़ी और छोटी दोनों चीजों के लिए एक-दूसरे पर निर्भर रहते हैं तो वे इसका कैसे सामना करते हैं।"

    अभिषेक बच्चन ने ग्रे डिवोर्स की सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक किया और उसके बाद से ही ग्रे डिवोर्स को लेकर चर्चा शुरू हो गई. इस समय पूरे सोशल मीडिया में छाया हुआ है" ग्रे डिवोर्स "शब्द. 

*ग्रे डिवोर्स का सबसे पहले इस्तेमाल अमेरिका में 

 ग्रे डिवोर्स शब्द का प्रयोग सबसे पहले अमेरिका में मिलता है. अमेरिका में 2004 के आसपास शुरू ग्रे डिवोर्स के बारे में हम कह सकते हैं कि ग्रे डिवोर्स की संस्कृति भारत में कदम रखने से पहले ही अमेरिका में लगभग 20 साल से पहले से ही कदम जमा चुकी है. 

      प्राचीन काल में जब बेटी को घर से विदा किया जाता था तो यह कहकर किया जाता था कि अब बेटी की अर्थी ससुराल से ही निकले, किन्तु धीरे धीरे बेटी को पराया धन माने जाने की प्रवृत्ति पर कुछ अंकुश लगा है और अब बहुत से माता पिता बेटी को ससुराल में परेशान देख उसके मायके में उसे वापस लाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं, यही नहीं, अब बेटियां भी पढ़ी लिखी और अपने पैरों पर खड़ी होने के कारण ससुराल के अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं कर रही हैं. पहले पहल तो लड़कियां अब अपने पैरों पर खड़े होने को ही प्राथमिकता दे रही हैं और अपने पैरों पर खड़े हो जाने के बाद भी शादी जैसे रिश्ते को बंधन का ही दर्जा दे रही हैं. यहीं लड़के भी अब शादी की जिम्मेदारी से बचने के लिए और कुछ लड़कों के प्रति कानून की सख्ती देखकर भी शादी नहीं करना चाहते हैं ऐसे में एक नया रिश्ता उभरा है लिव-इन रिलेशनशिप का, जिसमें थोड़े समय साथ रहकर एक दूसरे को छोडकर लड़का लड़की अलग हो लेते हैं किन्तु यह रिश्ता अभी तो नाममात्र ही प्रचलित कहा जाएगा क्योंकि घर के बडों का विशेषकर उच्चवर्ग के बडों का, जहां उद्योगपति वर्ग में घर की कमान अभी भी घर के बडों के ही हाथ में है वहां लव कम अरेंज मैरिज अभी भी हो रही हैं किन्तु निभाई कितनी जा रही हैं ये सभी के सामने हैं. बहुत से मामलों में जब शादीशुदा जोड़ों के बीच अनबन होती है और तलखी इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि साथ रहना बिल्कुल ही मुश्किल हो जाए तो उच्च वर्ग के कपल एक दूसरे से तुरंत अलग हो जाते हैं, कई बार तो शादी के 2 या 3 साल बाद ही लोग तलाक भी ले लेते हैं, लेकिन ग्रे डिवोर्स इससे थोड़ा अलग है। इसका यदि गहराई से आकलन किया जाए तो जब पति पत्नी के बाल सफेद होने लगे तब वे तलाक ले लेते हैं,यानी 40 -50 साल की उम्र में जोड़े एक दूसरे से अलग हो जाते हैं और एक बार फिर से नई जिंदगी की शुरुआत करते हैं ताकि उनके बच्चों पर किसी तरह का नेगेटिव असर न पड़े, ये उम्र वह होती है जब बच्चे लगभग अपनी जिंदगी में व्यस्त हो जाते हैं, बच्चे पढ़ लिखकर बड़े हो जाते हैं, आत्मनिर्भर हो जाते हैं, वे खुद अपनी जिंदगी में माँ बाप का दखल बर्दाश्त नहीं कर पाते तब यह तलाक होता है,इस वजह से इसका नाम ग्रे डिवोर्स है। 

 *पश्चिम देशों में ग्रे डिवोर्स आम 

ग्रे डिवोर्स को डायमंड तलाक और सिल्वर स्प्लिटर्स भी कहा जाता है। पश्चिमी देशों में ग्रे डिवोर्स बेहद आम है। उम्र के अंतिम पड़ाव पर आकर जब एक शादीशुदा जोड़े को तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग रहना पड़े उसे ग्रे डिवोर्स कहा गया है और साधारण भाषा में 50 की उम्र के बाद शादीशुदा जोड़ा तलाक ले कर एक दूसरे से अलग होता है तो उसे ग्रे डिवोर्स कहते हैं।

*आधुनिक समाज में बढ़ रहा है ग्रे डिवोर्स का चलन 

1990 से अब तक ग्रे डिवोर्स के मामले पश्चिमी देशों में दोगुनी रफ्तार से बढ़े हैं। एक अध्ययन के मुताबिक 2030 तक यह संख्या तीन गुना हो सकती है। एक रिसर्च के आंकड़े बताते हैं 2005 और 2015 के बीच इंग्लैंड और वेल्स में तलाक में 28% की गिरावट आई। उसी अवधि के दौरान इंग्लैंड और वेल्स में 65 वर्ष और उससे अधिक आयु के पुरुषों की संख्या में 23% की वृद्धि हुई, जबकि 65 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिलाओं की संख्या में 38% की वृद्धि हुई। ये सारे मामले ग्रे डिवोर्स के थे।

अब विस्तार से जानें ग्रे डिवोर्स के बारे में - 

ग्रे डिवोर्स उस तलाक को कहा जाता है जो जीवन में बाद में होते हैं, आमतौर पर जब लोग 50 या उससे ज्यादा उम्र के होते हैं. जब दो लोग तकरीबन कई साल एक साथ रह लेते हैं और तब वे जिस तलाक को लेते हैं उसे ग्रे डिवोर्स कहते हैं. ग्रे डिवोर्स सफेद बालों से आया है जो बुढ़ापे में आम है. इन तलाकों में अक्सर ऐसे कपल शामिल होते हैं जिन्होंने एक साथ बच्चों का पालन-पोषण किया है, जीवन की चुनौतियों से गुजरे हैं और कई दशकों में एक साथ जिंदगी बिताई है. जीवन में बाद में इस तरह के रिश्तों को खत्म करना काफी मुश्किल हो सकता है. क्योंकि इसका मतलब है कि नए सिरे से एक जीवन शुरु करना.

ग्रे तलाक क्यूँ होता है - 

1- वित्तीय मुद्दे - 

ग्रे डिवोर्स में वित्तीय मुद्दे एक प्रमुख कारक हैं. जब एक पति या पत्नी के बीच फाइनेंशियल मुद्दों को लेकर सहमति नहीं बन पाती है, तो इससे तनाव हो सकता है. कई बार पैसों को लेकर मतभेद का सामना भी करना पड़ता है. ऐसे में रिश्ते को आगे चलाना मुश्किल हो जाता है. कुछ मामलों में, समस्याएं तब बढ़ती हैं जब एक साथी ही पैसा कमाता है और वित्तीय निर्णय लेता है. इससे  रिश्ते में असंतुलन और नाराजगी पैदा होती है. 

2- एक दूसरे के प्रति वफादार न रहना 

ग्रे डिवोर्स में एक दूसरे के प्रति वफादार न रहना एक और बड़ा मुद्दा है. कई बार शादीशुदा कपल रिश्ते में बेवफाई कर देते हैं. वे अपने पति या पत्नी का स्थान अपने लिव इन पार्टनर को दे देते हैं, ऐसे में तलाक लेना एक आखिरी विकल्प रह जाता है.

3. रिश्ते में दूरी बढ़ना 

ग्रे डिवोर्स का एक बड़ा कारण पति पत्नि के बीच में दूरी का बढ़ना है. कई कपल बच्चों के बड़े होने तक इंतजार करते हैं और बच्चों के बड़े होने पर ग्रे डिवोर्स ले कर एक दूसरे से अलग हो जाते हैं. 

4. मादक पदार्थों की लत 

मादक पदार्थों की लत भी ग्रे डिवोर्स का कारण बन सकती है. चाहे वह ड्रग्स, शराब, जुआ या अश्लील लिटरेचर हो. किसी भी तरह के नशे की लत शादी पर बुरा असर डालती है. जब एक साथी अपने परिवार की जरूरतों पर अपने नशे को प्राथमिकता देता है, तो इससे परिवार को बिखरते देर नहीं लगती. नशे की यह लत पति हो या पत्नी दोनों पर ही इस कदर हावी हो जाती है कि बार बार इसे छोड़ने का वायदा कर भी वे निभा नहीं पाते और नशे की लत के गुलाम होकर अपना खुशहाल परिवार उजाड़ देते हैं. 

5- मनोवैज्ञानिक कारण 

मनोवैज्ञानिक और विवाह परामर्शदाता शिवानी मिस्री साधु के अनुसार ग्रे डिवोर्स के निम्न लिखित मनोवैज्ञानिक कारण भी हो सकते हैं - 

अ-खाली घोंसला सिंड्रोम:

    जब बच्चे घर छोड़ देते हैं, तो  पति पत्नी के जीवन में एक खालीपन सा आ जाता है, उन्हें यह एहसास होता है कि अब उनके कोई साझा लक्ष्य या रुचियां नहीं रहीं, जिससे उन्हें अपने विवाह का पुनर्मूल्यांकन करना पड़ता है।

ब-सेवानिवृत्ति:

   सेवानिवृत्ति के बाद, दम्पति एक-दूसरे के साथ अधिक समय बिताने लगते हैं उनकी दिनचर्या में परिवर्तन आ जाता है, बच्चों को भी उनका ज्यादा घर में रहना, टोका टाकी करना चुभने लगता है क्योंकि अभी तक के जीवन में माता पिता के पास उनके लिए समय नहीं था और अब बच्चों के पास माँ बाप के लिए समय खतम हो चुका होता है परिणामस्वरूप, सेवानिवृत्ति की आयु में वे किस प्रकार जीवन व्यतीत करना चाहते हैं, इस पर मतभेद उत्पन्न हो जाता है। 

स-जीवन प्रत्याशा में वृद्धि:

 स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि के कारण आज जीवन प्रत्याशा दर अधिक है और लोग लंबे समय तक जीवित रहते हैं, इसलिए शादीशुदा जोड़े समय के साथ खुद को अलग होते हुए पाते हैं और नए तरीकों से व्यक्तिगत संतुष्टि की तलाश करना चाहते हैं।

द-वित्तीय स्वतंत्रता:

   आज महिलाएं अधिक स्वतंत्र हैं क्योंकि वे पढ़ी लिखी हैं उनके पास अपना कैरियर और सभी वित्तीय संसाधन हैं, जो उन्हें असंतोषजनक विवाह से बाहर निकलने और अपने दम पर जीने का साधन प्रदान कर रहे हैं। 

य-बदलते सामाजिक दृष्टिकोण:

    समाज अब तलाक की अवधारणा को स्वीकार कर रहा है, जिससे वृद्धों के लिए इस विकल्प पर विचार करना आसान हो रहा है।

6-ग्रे डिवोर्स के कारण वैश्विक स्तर पर 

     वैश्विक स्तर पर तलाक पर किये गए तमाम शोधों से पता चलता है कि ग्रे डिवोर्स के पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन तीन सबसे बड़े कारण होते हैं:

1. एम्प्टी नेस्ट सिंड्रोम - 

    एम्प्टी नेस्ट सिंड्रोम वह टर्म है जिसके बारे में अभी मनोवैज्ञानिक शिवानी मिस्त्री साधु ने भी बताया था कि यह वह अवसाद है जिसका उपयोग उस हानि या दुःख को बयां करने के लिए किया जाता है जो माता-पिता तब महसूस करते हैं जब उनका आखिरी बच्चा भी घर छोड़ देता है। एम्प्टी नेस्ट सिंड्रोम से पीड़ित व्यक्ति को नींद कम आती है। चेहरे पर उदासी छाई रहती है। कभी-कभी व्यक्ति क्रोधित हो उठता है। इस दौरान वह खुद को नुकसान भी पहुंचाने की कोशिश करता है।

2. रिटायरमेंट के साइड इफेक्ट्स -

     नौकरी या काम से रिटायरमेंट के बाद अपने जीवनसाथी के साथ चौबीसों घंटे समय बिताना सुखद लग सकता है, लेकिन ऐसा होता नहीं है, एक लम्बे समय तक जीवन में निश्चित समय सीमा में मिलना शादीशुदा जोड़ों की प्राथमिकताओं में परिवर्तन ला देते हैं. कपल्स को लग सकता है कि उनकी रुचियां और लक्ष्य अब मेल नहीं खा रहे हैं। उम्र के इस पड़ाव पर आकर कपल्स को महसूस होता है कि हम दोनों में काफी असमानता है। यही असमानता ग्रे डिवोर्स की इच्छा को बढ़ावा दे सकती है।

3. स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं -

    उम्र के इस पड़ाव पर होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी ग्रे डिवोर्स के आंकड़ों को बढ़ा रही हैं। दरअसल रिटायरमेंट के बाद कई आम स्वास्थ्य समस्याएं आ सकती है जैसे तनाव का बढ़ना, यौन इच्छा में कमी आदि। इसके अलावा कुछ गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं वित्तीय संकट को जन्म देती हैं। बुढ़ापे में इसी तरह के उथल-पुथल कपल को ग्रे डिवोर्स की ओर ले जाते हैं।

* ग्रे डिवोर्स लेने वाले प्रसिद्ध नाम 

 जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया था कि ग्रे डिवोर्स लेने वाले पश्चिमी देश हों या भारत, मिलेंगे आपको उच्च वर्ग, हॉलिवुड, टोलिवुड या बॉलीवुड में ही जैसे कि एलिजाबेथ टेलर, जेफ बेजोस, मॉर्गन फ्रीमैन और रॉबिन विलियम्स जैसी कई मशहूर विदेश हस्तियों ने ग्रे डिवोर्स लिया है। वहीं बात भारत की करें तो इस फेहरिस्त में बॉलीवुड की ऐसी कई सेलिब्रिटी हैं जिन्होंने इसी ट्रेंड को फॉलो किया है, इनमें मलाइका और अरबाज, किरण राव और आमिर खान,अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया, कमल हासन, आशीष विद्यार्थी और कबीर बेदी जैसे ढेरों नाम शामिल हैं।

*ग्रे डिवोर्स के सम्भावित परिणाम 

     यूं तो तलाक लेना कभी भी आसान नहीं हो सकता क्योंकि ये दिल का रिश्ता होता है, दिल से जुड़ा होता है इसीलिए तलाक हमेशा परेशान करने वाला होता है और ग्रे डिवोर्स काफी ज्यादा परेशान करने वाला होता है क्योंकि ग्रे डिवोर्स में जिस इंसान के साथ इतना लंबा वक्त बिताया हो, सुख-दुख, खुशियां परेशानियां साथ झेली हों, उससे अलग होना पड़ता है । ये अलगाव किसी सदमे की तरह होता है। कुछ लोग इस सदमे से उबर जाते हैं तो कोई इसमें ही डूब कर रह जाता है, जीवन के अंतिम वर्षों में अपने जीवन साथी से अलग होने का निर्णय एक चुनौती की तरह ही होता है जिन पर विचार विमर्श किया जाना जरूरी है । ग्रे तलाक के संभावित परिणाम कुछ इस प्रकार हैं:

1- आर्थिक प्रभाव - 

     संपत्तियों का बंटवारा, खास तौर पर रिटायरमेंट फंड का बंटवारा एक जटिल काम हो सकता है और इससे दोनों पक्षों की आर्थिक सुरक्षा पर असर पड़ सकता है। इसमें गुजारा भत्ता, आर्थिक स्तर आदि पर विचार किया जाता है।

2-स्वास्थ्य सुरक्षा :

    वृद्धों को स्वास्थ्य देखभाल की बहुत अधिक आवश्यकता होती है और तलाक के कारण बीमा कवरेज और स्वास्थ्य देखभाल जिम्मेदारियों का विभाजन जटिल हो सकता है और कानूनन यह सब पति के जिम्मे ही आता है क्योंकि आर्थिक रूप से पत्नी को लगभग पति पर ही निर्भर माना जाता है और उसका स्तर पिता के बाद पति के स्तर पर ही आधारित किया जाता है. 

3-मनोवैज्ञानिक प्रभाव:

    किसी भी उम्र में तलाक मानसिक रूप से सबसे ज्यादा प्रभावित करता है जो उन वृद्धों के लिए कठिन होता है जो दशकों से एक साथ रह रहे हों। व्यस्क हो चुके बच्चों पर भी इसका प्रभाव महत्वपूर्ण होता है और उन्हें जिम्मेदारी बढ़ने का और परिवार की स्थिरता डगमगाने का खतरा लगने लगता है. 

4-सामाजिक व्यवस्था में परिवर्तन:

    प्रसिद्ध दार्शनिक अरस्तू ने कहा था कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और ऐसे में विवाह हो या तलाक दोनों ही उसकी सामाजिक स्थिति पर गहरा प्रभाव डालते हैं. तलाक के कारण सामाजिक दायरे में बदलाव आ सकता है, क्योंकि दोस्त और परिवार के लोग पक्ष लेना शुरू कर सकते हैं या अलग हो सकते हैं, या नए सिंगल व्यक्तियों के साथ मिलने में असहज महसूस कर सकते हैं। नतीजतन, नए सिंगल व्यक्ति को अकेलापन महसूस होने लगता है और उसे एक नया सामाजिक नेटवर्क बनाने की आवश्यकता होती है जो कि 50 वर्ष के होने के बाद एक बेहद कठिन कार्य होता है. 

5- दैनिक जीवन में बदलाव :-

रहने सहने की व्यवस्था में बदलाव, पारिवारिक घर छोड़ना, तनावपूर्ण हो सकता है शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से कष्ट पूर्ण हो सकता है और इसमें समायोजित होने में कुछ समय लगता है और कभी कभी यह समायोजन ताउम्र नहीं हो पाता है क्योंकि बुढ़ापे में अकेले रहना जटिल है। 

6-कानूनी पहलुओं पर विचार :-

 50 साल के बाद के जीवन में तलाक काफी थका देने वाला हो सकता है, क्योंकि पति पत्नी को इसके लिए कई कानूनी पहलुओं से गुजरना पड़ता है, जैसे अगर वसीयत की हो तो उसे अपडेट करना , लाभार्थियों के पदनाम, तथा पावर ऑफ अटॉर्नी  आदि की नियुक्ति करना, अपनी इच्छा के अनुसार अपनी बात ऊपर रख पाना, अपने सहयोगियों को उचित सम्मान देना और यह सुनिश्चित करना कि सम्पत्ति सुरक्षित है।

 इस तरह से अगर देखा जाए तो तलाक हमेशा मानसिक रूप से  कष्टदायक होते हैं. लेकिन ग्रे डिवोर्स और भी ज्यादा कष्टदायक हो सकता है. उम्र के उस पड़ाव पर जब हम एक दूसरे के आदी हो चुके होते हैं, दूसरे के बिना अपने जीवन की कल्पना भी हम नहीं कर सकते हैं. कई साल, लगभग आधा जीवन एक साथ बिताने के बाद अलग होने का निर्णय, जीवन की दोबारा शुरुआत करने के समान ही है जो कि बहुत भारी लग सकता है. ऐसे में, जल्दबाजी न करते हुए यदि किसी मनोवैज्ञानिक की, हेल्प ग्रुप की या फैमिली एडवोकेट की मदद ली जाए, शुभचिंतक के सामने अपनी समस्या रखी जाए तो समस्या भी टल सकती है और ग्रे डिवोर्स भी, जो कि अंततः टल ही जाना चाहिए क्योंकि उम्र के इस पड़ाव पर अगर कोई सच्चा साथी होता है तो वह आपका जीवनसाथी होता है न कि आपके बच्चे या करीबी रिश्तेदार.

शालिनी कौशिक 

एडवोकेट 

कैराना (शामली) 

बुधवार, 14 अगस्त 2024

कोई अंत नहीं है इस दरिंदगी का - कोलकाता केस

 निर्भया केस के बाद से निरंतर ही राष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं के विरूद्ध अपराधों पर मीडिया व जनता जागरूक रहे हैं किंतु यह एक ऐसा नासूर बन चुका है कि कोई समाधान नजर नहीं आता है। कोलकाता में ट्रेनी महिला डाक्टर के साथ हुई बलात्कार के बाद हत्या की दरिंदगी दिल दहला देने वाली है। एक के बाद एक होने वाली ऐसी दरिंदगी का कोई समाधान न सरकार के पास है और न ही प्रशासन व समाज के पास। पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखिये। दिल दहल जायेगा -

ट्रेनी डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसे जननांगों पर अत्याचार किया गया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपी संजय रॉय ने उसे इतनी जोर से मारा था कि उसके चश्मे का शीशा टूट गया और उसकी आंखों में छर्रे घुस गए। रिपोर्ट में बताया गया है, "उसकी दोनों आंखों और मुंह से खून बह रहा था और चेहरे पर चोटें थीं। पीड़िता के गुप्तांगों से भी खून बह रहा था। उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ, अनामिका और होंठों में भी चोटें थीं।"

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार कक्ष में शुक्रवार सुबह महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु का शव मिला। अस्पताल परिसर में अक्सर आने वाले बाहरी व्यक्ति संजय रॉय को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। उसे बुरी तरह से घायल करने और यौन उत्पीड़न करने के बाद आरोपी ने प्रशिक्षु डॉक्टर का गला घोंटकर और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि मौत का समय शुक्रवार को सुबह 3 से 5 बजे के बीच रहा होगा।


गुरुवार, 8 अगस्त 2024

डेट रेप

    


  आधुनिक भारतीय सशक्त समाज आज नित नए किस्म के अपराधों में संलिप्त है  जिसमें एक घिनौना अपराध कहा जा सकता है "डेट रेप" को. डेट रेप को हम परिचित द्वारा बलात्कार और डेट पर किए गए व्यभिचार के रूप में देख सकते हैं । दोनों ही वाक्यांश लगभग एक ही सम्बन्ध की ओर संकेत करते हैं, लेकिन डेट रेप में विशेष रूप से वह बलात्कार आता है जिसमें दोनों पक्षों किसी न किसी प्रकार के रोमांटिक या संभावित यौन संबंध में संलिप्त रहे हों. 

*आखिर क्या है डेट रेप ?

आधुनिकता की ओर बढ़ते जा रहे हमारे समाज में आजकल डेट पर जाने का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ा है.डेट रेप" को लेकर यह तथ्य ध्यान में रखने योग्य है कि डेट रेप हमेशा डेट पर नहीं होता है. इसमें हमलावर कोई ऐसा व्यक्ति भी हो सकता है जिससे आप अभी-अभी मिले हों या कोई ऐसा व्यक्ति जिसे आप कुछ समय से जानते हों.अरेंज मेरिज से लिव इन की ओर खिसक चुकी भारतीय संस्कृति में आजकल ज्यादातर लड़का-लड़की स्वयं या कभी कभी उनके परिजनों द्वारा भी एक दूसरे को जीवनसाथी के रूप में पसंद करने के लिए, एक दूसरे के बारे में जानने के लिए लंच-डिनर आदि के लिए क्लब जैसी जगहों पर जाते हैं. एक दूसरे की पसंद से खाते पीते हैं और अधिकांशतः लड़के पर ही खाना पसंद करने एवं ऑर्डर आदि करने की जिम्मेदारी होती है. लड़की पास में है, जीवनसाथी के रूप में उसे उस लड़के की ही होना है ऐसे में अपराधी प्रवृत्ति का उभरना कोई असम्भव सोच नहीं है. डेट पर आई लड़की की ड्रिंक में नशीली दवा मिलाना कभी कभी मजाक में, कभी पूरा सोच विचारकर उसके साथ रेप करने का कारण बन जाता है, इसी रेप को आज कानून की भाषा में "डेट रेप" कहा जाता है. डेट रेप ड्रग्स जिस लड़की को दिया जाता है वो इतनी बेहोशी की हालत में होती है और ऐसे में अपना बचाव नहीं कर पाती है और यही नहीं होश में आने के बाद जो उसके साथ हुआ उसे वह सब कुछ याद भी नहीं रहता.

डेट रेप मे इस्तेमाल होने वाला नशीला पदार्थ ड्रग्स कहा जाता है और यह अक्सर नाइट क्लब्स और पार्टीज में भी इस्तेमाल होता है. ये साइकोएक्टिव ड्रग्स हैं. ये एक तरह का एनीस्थिसिया यानी बेहोशी की दवा है. जानवरों की सर्जरी के दौरान इस्तेमाल किये जाने वाले इस ड्रग्स को एम. डी. एम. ए  कैटामाइन और रोहिपनोल "डेट रेप" ड्रग्स की तरह इस्तेमाल करती है . ये ड्रग्स इतने खतरनाक स्तर की बेहोशी उत्पन्न करते हैं कि इन ड्रग्स से, जिसे ये दिए जाते हैं वह सपने जैसी अवस्था में चला जाता है.

यूरोपियन जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में जितने यौन हमले होते हैं उनमें 70 प्रतिशत मामलों को तब अंजाम दिया गया जब या तो पीड़िता नशे में थी या आरोपी नशे में था.70 प्रतिशत यौन हमलों को नशे की हालत में अंजाम दिया जाता है 

अब एक और रिपोर्ट देखिए जो चौंकाने वाली है. यह अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के 2017 की एक रिपोर्ट है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 1.1 करोड़ महिलाओं के साथ नशे की हालत में या मादक दवाएं खिलाकर उनके साथ बलात्कार किया गया है. अमेरिका दुनियाभर में सबसे ज्यादा डेट रेप के लिए प्रचलित है. अमेरीका में ही साल 1996 में डेट रेप ड्रग्स के खिलाफ एक सख्त कानून लाया गया.

   अमेरिका में एक अनूठा प्रयोग भी किया गया जिससे कि डेट-रेप जैसी घटनाओं को रोका जा सके. यहां कई टेक्नोलॉजी समर्थ सुरक्षा उपकरण विकसित किए गए. ड्रिंकसेवी ने कप ईजाद किए, जो प्लास्टिक के ऐसे कप और स्ट्रा हैं जो जीएचबी, रूफी या कीटामीन के संपर्क में आने से रंग बदल लेते हैं. यानी अगर किसी ने आपकी ड्रिंक में इन दवाओं को मिलाया होगा तो आपके कप का रंग बदल जाएगा.

     लड़की को नशा देकर उसके साथ बलात्कार किए जाने की घटनाएं लगभग हर रोज कई ऐसी खबरें पढ़ने को मिल जाती हैं. आमतौर पर कोई परिचित ही लड़की को नशा देकर उसके साथ गलत काम करता है. लड़की को नशे की हालत में पहुंचाने के लिए ड्रग्स का इस्तेमाल किया जाता है. डेट रेप ड्रग्स की चर्चा आजकल मेट्रो सिटीज में ज़ोरों पर है और इससे बचने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी जागरूकता है. डेट-रेप ड्रग्स ऐसे पदार्थ हैं जो बलात्कार या यौन उत्पीड़न जैसे अपराध कारित करना आसान बना देते हैं. जिस शख्स को यह ड्रग्स दिया जाता है वो लगभग बेहोशी की हालत में होता है और ऐसे में अपना बचाव नहीं कर पाता है और होश में आने के बाद भी उसके लिए जो हुआ उसे याद करने में भी उसे परेशानी आती है.

*डेट रेप के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रग्स - 

डेट रेप में कई तरह की ड्रग्स का इस्तेमाल किया जाता है. एक हमलावर कई तरह की ड्रग्स का इस्तेमाल कर सकता है-

1-GHB (गामा-हाइड्रोक्सी ब्यूटीरिक एसिड)

यह एक डिप्रेसेंट ड्रग्स है जिसके कई उपनाम हैं, जैसे इज़ी लेट, जॉर्जिया होम बॉय, लिक्विड एक्स, लिक्विड एक्स्टसी, लिक्विड ई,  गिब, जी-रिफ़िक, स्कूप, ऑर्गेनिक क्वाल्यूड, फैंटेसी आदि. डॉक्टर कभी-कभी इस दवाई का इस्तेमाल स्लीप डिसऑर्डर नामक बीमारी के इलाज के लिए करते हैं.

2-रोहिपनोल (फ्लुनिट्राज़ेपम)

रोहिपनोल (फ्लुनिट्राज़ेपम) एक मजबूत बेंजोडायजेपाइन (ट्रैंक्विलाइज़र का एक वर्ग) है जिसे मैक्सिकन वैलियम, सर्कल, रूफीज़, ला रोचा, रोश, आर 2 के रूप में भी जाना जाता है. यह संयुक्त राज्य अमेरिका में कानूनी रूप से उपलब्ध नहीं है.अन्य देशों में, डॉक्टर कभी-कभी सर्जरी से पहले इसे एनेस्थीसिया यानी बेहोशी की दवा के रूप में इस्तेमाल करते हैं.

3-केटामाइन

यह एक ऐसी दवा है जो आपको वास्तविकता से अलग होने का एहसास कराती है. इसके उपनामों में स्पेशल के, विटामिन के और कैट वैलियम शामिल हैं. डॉक्टर और पशु चिकित्सक इसे एनेस्थीसिया के रूप में इस्तेमाल करते हैं. 

4-शराब

डेट रेप के दौरान कई हमलावर शराब के साथ उन तीन दवाओं में से एक का इस्तेमाल करते हैं, जिनका ऊपर जिक्र किया गया है. शराब दवा के प्रभाव को बढ़ा सकता है. शराब के साथ उन दवाओं को देने से पीड़िता को बाद में सही से कुछ याद नहीं रहता कि उसके साथ क्या हुआ था.

*डेट-रेप ड्रग्स की पहचान - 

1-जीएचबी 

आमतौर पर एक लिक्विड होता है जिसे अन्य तरल पदार्थों के साथ मिलाया जा सकता है. यह पाउडर के रूप में भी आता है. न इसमें गंध होती है और न ही स्वाद होता है.

2-रोहिपनोल

यह एक सफेद गोली के रूप में आता था जिसमें गंध या स्वाद नहीं होता. अगर कोई इसे साफ पेय में डालता है, तो लिक्विड नीला हो जाता है.

3-केटामाइन

यह साफ लिक्विड होता है या एक सफेद पाउडर की तरह भी आता है जिसे अक्सर इंजेक्ट किया जाता है.

*डेट रेप ड्रग्स का आपके शरीर पर प्रभाव - 

1- GHB आपको नींद में ले जा सकती है. इसके आलावा यह आपकी याददाश्त कमजोर बना सकती है. यह दवा दिल की धड़कन को कम कर सकती है. साथ ही कोमा का कारण भी बन सकता है. इसका प्रभाव 15 से 30 मिनट में शुरू होता है और 3 से 6 घंटे तक रहता है.

2-रोहिपनोल अधिक मात्रा में लेने पर यह आपकी मांसपेशियों को नियंत्रित करने के साथ ही भूलने की बीमारी का कारण भी बन सकता है. इसका प्रभाव आमतौर पर 30 मिनट के भीतर शुरू होता है और इसे लेने के लगभग 2 घंटे बाद इसका असर सबसे अधिक होता है. इसका 1 मिलीग्राम आपको 8 से 12 घंटे तक प्रभावित कर सकता है.

3-केटामाइन आपको मतिभ्रम या सुस्त महसूस करा सकता है. यह पेट की ख़राबी, उल्टी, उच्च रक्तचाप, आपकी हृदय गति में बदलाव, दौरे या कोमा का कारण भी बन सकता है. यह आमतौर पर 30 मिनट के भीतर प्रभावी होता है और एक या दो घंटे तक इसका असर रहता है.

*शिकार होने पर क्या करें ?

अगर आपको ड्रग्स दिया गया है और आपको लगता है कि आपके साथ गलत काम किया गया है यानी कि आपका रेप किया गया है तो सबसे पहले अपने घर के किसी सदस्य को इसकी जानकारी दें. और इसके अलावा स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं, ऐसे में पुलिस जल्दी से जल्दी आपका यूरिन टेस्ट कराएगी, नहीं तो आप खुद ही मेडिकल में सम्पर्क कर अपना अति शीघ्र यूरिन टेस्ट कराएं. ये आपको पता होना चाहिए कि आपने कितना भी नशा किया हो, नशे में होने का मतलब यौन उत्पीड़न करने की इजाजत देना नहीं है. आपने कितना भी पी लिया हो या कितनी भी नशीली दवाएं ली हों, यौन उत्पीड़न में आपकी कभी भी गलती नहीं होती है. बाद में कई तरह की भावनाओं से गुजरना आम बात है. किसी ऐसे व्यक्ति से बात करें जिस पर आप भरोसा करते हैं या राष्ट्रीय यौन आक्रमण हॉटलाइन को 1-800-656-HOPE (4673) पर किसी भी समय, दिन या रात में कॉल करें. साथ ही, रेप भी अन्य अपराधों की तरह एक अपराध है जिसमें अपराध करने वाले को ही सजा मिलनी चाहिए न कि रेप की पीड़िता को इसलिए बिना डरे केस दर्ज कराएं.

शालिनी कौशिक 

एडवोकेट 

कैराना (शामली) 










सोमवार, 29 जुलाई 2024

मेरी नवीन कृति---डॉ; श्याम गुप्त आलेखमाला -श्रंखला -3 -स्त्री-पुरुष विमर्श ---डॉ. श्याम गुप्त




स्त्री –पुरुष विमर्श मेरी अपनी बात... ....

 

       समकालीन साहित्य में महिला विमर्श एक अत्यन्त लोकप्रिय विषय है। महिला-विमर्श पर विवेचना साहित्यकारों को खूब भा रही है, यद्यपि इसकी जड़ें पुराकाल से ही भारतीय दर्शन में मिलती हैं। यजुर्वेद के राष्ट्रीय प्रार्थना के मंत्र में कहा गया है कि -पुरन्धिर्योषा आ जायताम् , अर्थात् नारी ही राष्ट्र के जीवन का सुदृढ आधार है।

     ऋग्वेद 1/79/1 में ऋषि उद्धोष करते हैं—

                  ‘शुचिभ्राजा उपसो नवेदा यशस्वतीर पस्युतो न सत्य: |

       ---श्रद्धा,  प्रेम, भक्ति, सेवा, समानता की प्रतीक नारी पवित्र, निष्कलंक, आचार के प्रकाश से सुशोभित, प्रातःकाल के सामान ह्रदय को पवित्र करने वाली, लौकिक, कुटिलता से अनभिज्ञ, निष्पाप, उत्तम, यशमुक्त, नित्य, उत्तम कार्य की इच्छा करने वाली, संकर्मण्य और सत्य व्यवहार करने वाली देवी है।

          मानव इतिहास में प्रारम्भ से ही नारी परिवार का केन्द्र बिन्दु रही है। उन दिनों परिवार मातृसत्तात्मक था। खेती की शुरूआत तथा एक जगह बस्ती बनाकर रहने की शुरूआत नारी ने ही की थी इसीलिए सभ्यता और संस्कृति के प्रारम्भ में नारी है | कालान्तर में धीरे धीरे सभी समाजों में सामाजिक-व्यवस्था मातृसत्तात्मक से पितृसत्तात्मक होती गयी और नारी समाज के हाशिये पर होती गयी |

        नारी शब्द की व्युत्पत्ति नृ धातु से हुई है। ऋग्वेद में नृ धातु का प्रयोग नेतृत्व के रूप में हुआ है। ऋग्वेद में स्त्री को ब्रह्मा भी कहा गया है- स्त्री हि ब्रह्मा बभूविथ। इसका अभिप्राय यह है कि वह बालकों को शिक्षण देने के अतिरिक्त यज्ञ में भी ब्रह्मा का स्थान ग्रहण कर सकती है और विभिन्न संस्कारों को करा सकती है।

        ऋग्वेद के अनुसार माता सर्वाधिक घनिष्ट और प्रिय सम्बन्धी है। भक्त परमात्मा को पिता की अपेक्षा माँ कहकर अधिक सन्तुष्ट होता है। यही कारण है कि प्रारम्भिकतम काल में ईश्वर के रूप में सर्वप्रथम मातृदेवी की अवधारणा की गयी तथा उन्हें सम्मान प्रदान करते हुए प्रथम पूज्य ईश्वर के रूप में माना गया। अनेक ग्रंथों में सृष्टि की सर्जक के रूप में आदि शक्ति का प्रत्याख्यान आता है, जिससे स्पष्ट है कि सर्वप्रथम ईश्वर के रूप में महिला का ही अंकन कल्पित  किया गया। माता-पिता का  समास- माता को प्रथम स्थान देता है। वेद ने माता को गुरु की संज्ञा दी है| शिशु की प्रथम गुरु माँ ही होती है |
            ऋग्वेद के देवी सूक्त १०.१४५ में ब्रह्माण्ड के सृष्टि व लय के बारे में वर्णन है | आर्यों /सनातन  भारतीय ऋषियों ने  अनादिकाल से ही मातृशक्ति के दैवीय प्रभाव के मातृत्व की आराधना की है जो अदिति, देवों की माता के रूप में है, जो अखंड ऊर्जा का रूप भी है | यह मातृशक्ति त्रिविध रूप में प्राकट्य में  है –इला, सरस्वती व भारती  | इला, अन्न अर्थात पृथ्वी के पोषण की अधिष्ठात्री; सरस्वती अर्थात आद्यात्मिक व बौद्धिक अधिष्ठात्री एवं भारती, अर्थात  भारतमाता, राष्ट्र की अधिष्ठात्री| राष्ट्र के लिए यह माता का भाव पश्चिम को ज्ञात नहीं है | भारत से अन्यथा सभी विश्व में राष्ट्र को पितृभूमि कहा जाता है| तो यह है नारी की महत्ता की गाथा विश्व की सर्वश्रेष्ठ सामाजिक व्यवस्था, भारत में |


            भारतीय सभ्यता और संस्कृति के प्रारम्भिक काल में महिलाओं की स्थिति बहुत सुदृढ़ थी। ऋग्वेद काल में स्त्रियां उस समय की सर्वोच्च शिक्षा अर्थात् बृह्मज्ञान प्राप्त कर सकतीं थीं। ऋग्वेद में सरस्वती को वाणी की देवी कहा गया है जो उस समय की नारी की शास्त्र एवं कला के क्षेत्र में निपुणता का परिचायक है।

      भारत में सदा ही नारी को अत्यन्त उच्च स्थान पर प्रतिष्ठित किया गया, उसे लक्ष्मी, देवी, साम्राज्ञी, महिषी आदि सम्मानसूचक नामों से अभिहित किया जाता रहा है। भारतीय समाज यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता  सिद्धान्त का अुनगामी रहा है। अथर्ववेद में नारी के सम्मान प्रदर्शक एक श्लोक प्रस्तुत है -

अनुव्रतः पितुः पुत्रो माता भवतु सम्मनाः।
जाया परये मतुमतीं वाचं यददु शान्तिवाम्।।1

 ---अर्थात--पुत्र पिता का अनुव्रती, अर्थात अनुकूल कर्म करने वाला आज्ञाकारी हो और माता के साथ एक मन होकर आचरण करने वाला हो। पत्नी पति के प्रति मधुमयी शान्तिदायक वाणी बोले।
       अर्द्धनारीश्वर की कल्पना,  स्त्री और पुरूष के समान अधिकारों तथा उनके संतुलित संबंधों का परिचायक है। वैदिक काल में परिवार के सभी कार्यों और भूमिकाओं में पत्नी को पति के समान अधिकार प्राप्त थे। नारियां शिक्षा ग्रहण करने के अलावा पति के साथ यज्ञ का सम्पादन भी करतीं थीं। वेदों में अनेक स्थलों पर  घोषा, सूर्या, अपाला, विलोमी, सावित्री, यमी, श्रद्धा, कामायनी, विश्वम्भरा, देवयानी आदि विदुषियों के नाम प्राप्त होते हैं। पौराणिक आख्यान कहते हैं कि नारी को  अनादिकाल से नैसर्गिक अधिकार स्वत: ही प्राप्त हैं। कभी मांगने नहीं पड़े हैं। वह सदैव देने वाली है। अपना सर्वस्व देकर भी वह पूर्णत्व के भाव से भर उठती है।

       शास्त्रों में  कहा है कि- शुद्धाः पूताः पोषिता यज्ञिया इमाः  अर्थात् स्त्रियां शुद्ध हैं पवित्र हैं पूजनीय है और यज्ञ में पुरूष की अर्धांगिनी है। वैदिक काल में परिवारनामक संस्था अत्यधिक विकसित एवं पल्लवित थी | भारतीय एक परिवार के रूप में  इकाई बनकर रहते थे, सम्मिलित कुटुम्ब प्रथा थी।

    पूनीया महा भागाः पुण्याश्च गृहदीप्रयः।

     स्त्रियः श्रियःगृहस्योक्तास्तस्माद् रक्ष्या।।

        महर्षि मनु के इस श्लोक का स्पष्ट अभिप्राय है कि स्त्रियाँ पूजनीय हैं, भाग्यशालिनी हैं, पवित्र हैं, घर का प्रकाश हैं, गृहलक्ष्मी हैं, अतः उनकी रक्षा विशेष प्रयत्न से करने योग्य है। नारी के महत्व को अन्य श्लोक द्वारा इस प्रकार से घोषित किया गया है।

   उपाध्यायदशाचार्य, आचार्यणां शतं पिता।

   सहस्त्रं तु पितृमाता,गौरवेणातिरिच्यते।। ---अर्थात् दश उपाध्यायों के बराबर आचार्य है, और सौ आचार्यों के बराबर पिता है, तथा एक सहस्र पिताओं से अधिक माता है अतः माता या नारी का महत्व सर्वाधिक है।

      देवी भागवत के अनुसार - 'समस्त विधाएँ, कलाएँ, ग्राम्य देवियाँ और सभी नारियाँ इसी आदिशक्ति की अंशरूपिणी हैं।  देवी कहती हैं -
         'अहं राष्ट्री संगमती बसूना,  अहं रूद्राय धनुरातीमि'
अर्थात् - 'मैं ही राष्ट्र को बांधने और ऐश्वर्य देने वाली शक्ति हूं । मैं ही रूद्र के धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाती हूं। धरती, आकाश में व्याप्त हो मैं ही मानव त्राण के लिए संग्राम करती हूँ।' विविध अंश रूपों में यही आदिशक्ति सभी देवताओं की परम शक्ति कहलाती हैं, जिसके बिना वे सब अपूर्ण हैं, अकेले हैं, अधूरे हैं। इस प्रकार शील, शक्ति और शौर्य का विलक्षण संगम है भारतीय नारी ।

        महाभारत काल में भी पुत्र एवं कन्याओं में बहुत अन्तर नहीं माना जाता था---  'यथैवात्मा तथा पुत्र पुत्रेण दुहिता समा।एवँ  नारी को बहुत प्रशंसा करते हुए कहा गया है -  

 ‘अर्द्ध भार्या मनुष्यस्य भार्या श्रेष्ठतमः सखा।

भार्या मूलं त्रिवर्गस्य भार्या मूलं तरिष्यतः।

---- भार्या ही मनुष्य का आधा अंग है, श्रेष्ठ सखी है, धर्म अर्थ एवं काम ये तीनों भार्या के अधीन है, हर कार्य में भार्या पुरूष की सहायिका है।

           यह भाव भारतीय नारी में आज भी उपस्थित है इसीलए पश्चिमी समाज की महिलाओं को आश्चर्य होता है कि भारत की महिलाएँ पति में इतनी  आस्था कैसे रखती हैं? उनके प्रति इतना विश्वास उनमें क्यों होता है कि वे उनकी पूजा तक करती हैं।     

        भारत में विवाह जन्म-जन्म का पवित्र रिश्ता होता है जबकि पश्चिम में यह एक समझौता । अतः जो जन्म-जन्म का रिश्ता है वह स्थित दीर्घजीवी बल्कि अमर होता है। वह अनेक जन्मों तक चलता रहता है। इसलिए उसके प्रति गहरी आस्था विश्वास होना स्वाभाविक है और इसलिए पति परमेश्वर भी हो जाता है। हालांकि रिश्ता दो तरफा है |  इसलिए पत्नी का भी इतना ही महत्त्व होना चाहिए, जितना पति का होता है, यानी पति अगर परमेश्वर है तो पत्नी को भी देवी होना चाहिए। यूँ तो भारतीय नारी को देवि का दर्जा प्राप्त है | अतः भारतीय समाज में दाम्पत्य की गहरी नींव का श्रेय महिलाओं को ही जाता है।'' स्त्रियों का ही यह दायित्व भी  है कि पुत्र पैदा करके उनके अंदर यह संस्कार भी डालें कि वह देश, राष्ट्र, संस्कृति व स्त्रियों का सम्मान करना सीखें।

            मुस्लिम आक्रमण के पश्चात भारतीय समाज में सामयिक परिस्थितियों व कालानुसार विभिन्न कुरीतियाँ आईं | विभिन्न कारणों से बाल विवाह की कुरीति को समाज ने अपना लिया जिससे न केवल ब्रहमचर्य आश्रम लुप्त हो गया बल्कि शरीर का सही ढंग से विकास न होने के कारण एवं छोटी उम्र में माता पिता बन जाने से संतान भी कमजोर पैदा होती गयी जिससे हिन्दू समाज दुर्बल से दुर्बल होता गया |  नारी की स्थिति भी असहाय व  दुर्बल होती गयी |  

       आज से लगभग सवा सौ साल पहले  स्त्री विमर्श पर माने गए प्रथम उपन्यास  श्रद्धाराम फिल्लौरी का भाग्यवती से लेकर आज तक स्त्री विमर्श ने  लगातार आगे कदम बढ़ाया  है | आज स्त्री सशक्तिकरण के जो भी प्रश्न समाज में प्रकट हो रहे हैं, साहित्य उनसे निरपेक्ष नहीं रह सकता। यद्यपि हर काल में स्त्रियों के सशक्तीकरण के प्रश्न बदलते रहे है।

           नवजागरण काल से साहित्य में विविध नारी पात्रों की रचना हुई है जो नारी के शोषण, अन्याय अत्याचार, विभिन्न समस्याएँ, उनसे मुक्ति व  अपने स्व की खोज को  व्यक्त करते हैं। स्त्री के प्रति पुरुष की सोच का प्रस्तुतीकरण एवं  पश्चिम के अति-नारीवाद के प्रभाव से बाजारवाद के  युग में स्त्री का एक वस्तु मात्र रह जाना आदि का भी प्रस्तुतीकरण हुआ है |   महिला लेखकों की स्त्री विषयक पुस्तकेँ  काफी चर्चित होरही हैं तो  स्त्री विषयों पर पुरुष लेखक भी रचनारत हैं| स्त्रियों को समाज की अग्रगामी धारा में जोड़ने में इन महिला आंदोलन ने प्रमुख भूमिका निभाई है।

           यद्यपि यह अति-नारीवाद भी खतरों से खाली नहीं है, यदि इस सशक्तीकरण को सामंजस्यपूर्ण तरीके से नहीं निभाया गया| जैसा उपन्यास  इन्द्रधनुष की उदात्त गुणों युत नायिका का कथन है -- स्त्री स्वतन्त्रता सिर्फ पुरुषों के साथ कार्य करना, पुरुषों की नक़ल करना, पुरुषों की भाँति पेंट शर्ट पहन लेना भर नहीं   क्या कभी पुरुष, पायल, बिछुआ, कंकण, ब्रा आदि पहनते हैं ? सिन्दूर लगाते हैं । क्या कोई महिला पुरुषों के साथ नहाने, धोने,कपडे बदलने  में सहज रह सकती है?  तो क्यों हम पुरुषों की नक़ल करें समानता होनी चाहिए, अधिकारों व कर्तव्यों के पालन में । एक व्यक्तित्व को दूसरे व्यक्तित्व को सहज रूप से आदर व समानता देनी चाहिये |

        स्त्री विमर्श के संपूर्ण इतिहास पर दृष्टिपात से विचार विवेचना करने पर यह स्पष्ट होता है कि स्त्री या पुरुष, उनके विमर्श, उनके सामाजिक व्यापार व व्यवहार कभी एक दूसरे से पृथक नहीं रहे, न रह सकते हैं  अतः मेरे विचार से अब इसे स्त्री-विमर्श नहीं अपितु स्त्री-पुरुष विमर्श का नाम का नाम देना चाहिए |

        अपने उपन्यास इन्द्रधनुष की भूमिका में उपन्यास के विषय पर विवेचना करते हुए मैंने कहा है  कि “नारी के विषय पर साहित्य को प्राय: साहित्यकार व हम सब नारी-विमर्श का नाम देते हैं जो उनके विचार से अपूर्ण शब्द है | वास्तव में स्त्री व पुरुष कभी पृथक-पृथक देखे, सोचे, समझे, सुने,कहे व लिखे नहीं जा सकते | जहां पुरुष है वहां नारी अवश्य है, एक दूसरे से अन्यथा किसी का कोइ अस्तित्व नहीं | अतः वे इसे  स्त्री-पुरुष विमर्श  का नाम देते हैं |

          उसी को आगे बढाते हुए मैंने स्त्री, पुरुष व समाज विषयक विविध आलेखों से युक्त प्रस्तुत कृति को ‘स्त्री-पुरुष विमर्श’  का नाम दिया है | आशा व विश्वास है कि जन मन व गण को यह कृति कुछ नवीन विचारों पर विवेचन की पृष्ठभूमि प्रदान करेगी और मेरा प्रयास सार्थक होगा |
                                                                                    ---- डॉ.श्याम गुप्त