पेज

शुक्रवार, 14 मार्च 2014

''पति-पत्नी ''-लघु-कथा



आज अमर जब ऑफिस से घर लौटा तो पाया रिया भी ऑफिस से आ चुकी थी . अमर ने घर में घुसते ही कहा -'' मैडम आज मेरे पास एक गुड न्यूज है .'' अमर की इस बात पर रिया चहकते हुए बोली -'' और मेरे पास भी ..!'' अमर ने अपना बैग और कोट उतार कर सोफे पर रखा और बोला -''दैट्स वंडरफुल ...चलो पहले तुम सुनाओ ..लेडीज़ फर्स्ट !'' रिया मुस्कुराते हुए बोली ''..नो ..पहले तुम सुनाओ ..हसबैंड फर्स्ट !'' अमर ने सहमति में गर्दन हिलाते हुए कहा -'' ओ.के. ..तो सुनिये  मैडम ..मेरा प्रमोशन हो गया है !'' रिया ये खुशखबरी सुनकर तपाक से बोली -'' आई न्यू दिस ...आखिर तुम हो ही इतने बुद्धिमान !'' अमर ने टाई की नॉट ढीले करते हुए कहा -'' थैंक्स मैडम ...अब आप भी अपनी गुड न्यूज सुना ही दीजिये .'' रिया ने उत्साही स्वर में कहा -'' जनाब मुझे भी प्रमोशन मिला है !'' अमर रिया की इस खुशखबरी पर तारीफ के रैपर में तानें की टॉफी खिलाते हुए बोला -'' हां..हाँ भाई ..क्यूँ न होता तुम्हारा प्रमोशन ..तुम खूबसूरत ही इतनी हो !!!''

शिखा कौशिक 'नूतन'  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें