पंचायत ने किशोरी की इज्जत की कीमत लगाई 50 हजार रुपए
इतना ही नहीं आननफानन में जबरन किशोरी के परिजनों को 50 हजार रुपये सौंप दिए गए।
सूत्रों के अनुसार करनावल की एक किशोरी कस्बे के ही एक घर में काम करती थी। रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह भी वह काम करने गई तो तीन युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फरार हो गए।
आरोप है कि आरोपियों ने किशोरी के परिजनों को कार्रवाई न कराने के लिए धमकी भी दी। सूचना पर पहुंचे परिजन किशोरी को बदहवास हालत में घर ले गए। इस बीच इंस्पेक्टर भी मय फोर्स गांव पहुंच गए और मामले की जानकारी ली लेकिन कुछ लोग मामले को दबाने में जुट गए।
मामले को लेकर रात में पंचायत बैठ, जिसमें दोनों पक्षों के अलावा पुलिस भी शामिल हुई।
आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में ही किशोरी की अस्मत की कीमत 50 हजार रुपये लगाकर फैसला करा दिया गया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने सांठगांठ फैसले के लिए दबाव बनाया।
प्रस्तुतकर्ता -शिखा कौशिक 'नूतन '
uff.....kitni gand faili hui hai, samajh mein nahi aata sab kab badlega...
जवाब देंहटाएंआधा फैसला है.... आर्थिक दंड के साथ ही तीनों युवकों को शारीरिक दंड भी मिलना चाहिए था ...सबके सामने ५०-५० कोड़ों की सज़ा...
जवाब देंहटाएंकहीं कहीं तो इतनी भी नहीं लग पाती।
जवाब देंहटाएंSee:
http://vedquran.blogspot.in/2012/03/makkah.html