साक्षात् देवी -एक लघु कथा
शुचि का मूड सुबह से ही ख़राब था .उसके यहाँ बर्तन साफ करने वाली जमुना मौसी की बेटी का विवाह बीस हजार रूपये का इंतजाम न होने के कारण आगे टलने के कगार पर था और शुचि के पतिदेव विपुल ने उन्हें बीस हजार रूपये उधार देने से इंकार कर दिया था .शुचि जानती थी की आज कल विपुल को व्यापार में घाटा झेलना पड़ रहा है वरना वो भी किसी की मदद करने में पीछे नहीं हटता .ऐसी ही ख़राब मूड में वो घर के कम में लग गयी थी और विपुल अपने कार्य स्थल को रवाना हो गया .दिन में दो बजे अचानक विपुल को घर लौटा देख शुचि उसके स्वास्थ्य को लेकर सशंकित हो उठी पर विपुल के चेहरे पर आई चमक देखकर वह भी खिल उठी .विपुल चहकता हुआ बोला-''....शुचि जल्दी से तैयार हो जाओ ..हम अभी जमुना मौसी के घर चलेंगे .....उनकी बिटिया का विवाह अब नहीं टलेगा .....याद है मैंने आने वाले नवरात्रों में देवी मैया को जोड़ा व् कंगन चढाने की प्रतिज्ञा की थी पर अब जब असली कन्या देवी रूप में हमारी भेंट स्वीकार कर रही रही तब मैं साक्षात् देवी की उपेक्षा का पाप अपने सिर पर ले सकता हूँ ?....शुचि का ह्रदय आनन्द से भर उठा और नेत्र श्रृद्धा जल से नम हो गए .वो हाथ जोड़कर देवी मैय्या को नमस्कार करती हुई बोली-''विपुल देवी मैय्या ने ही आपको यह अच्छी सोच प्रदान की है .देखना आज जमुना मौसी के रूप में माता हमारी झोली आशीषो से भर देगी !''
शिखा कौशिक
[मेरी कहानियां ]
बढिया कहानी।
जवाब देंहटाएंकाफी कुछ सीख देती है यह....
नए साल की शुभकामनाएं.....
बढिया कहानी। नए साल की शुभकामनाएं.....
जवाब देंहटाएं---कथा तो भावुक करने वाली है परन्तु कुछ सवाल नहीं खडे होते हैं...
जवाब देंहटाएं--- क्या एक वर्तन साफ़ करने वाली को लडकी की शादी पर बीस हज़ार रुपये खर्च करने चाहिये, क्या यह उचित है सामाजिक व्यवस्था के लिये? क्या मांग कर या उधार लेकर खर्च करना सामाजिक न्याय के अनुकूल है?
----क्या इस कार्य में सहायता करने वाले एक गलत परम्परा को बढावा नहीं दे रहे । आगे अनावश्यक अपेक्षायें, गलत परम्परायें बढती ही जाती हैं...
---- सहायता देने की अपेक्षा हम उस प्रथा के विरुद्ध क्यों न खडे हों..
शिक्षा देती है आपकी कहानी ..अच्छी है
जवाब देंहटाएंनव वर्ष कि शुभ कामनाये
शिक्षाप्रद कहानी …………काश हम सब ऐसा सोचें और करें भी…………।नव वर्ष की शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएं