१-भोपाल।। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी. पाटिल एक बार फिर मुसीबत में फंस गए हैं। इस बार उन पर पर महिला बाल विकास अधिकारी उपासना राय ने देर रात को फोन करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इस मामले में चंबल संभाग के कमिश्नर अशोक कुमार शिवहरे ने पाटिल से जवाब मांगा है।
२- भोपाल।। छिंदवाड़ा जिले के सीएमओ (चीफ मेडिकल ऑफिसर) डॉ. एस.आर. चौहान ने डीएम पवन शर्मा पर आरोप लगाया है कि वह हर रात उनसे लड़कियां भेजने की मांग करते हैं। उन्होंने डीएम पर गाली देने और रिश्वत मांगने का आरोप भी लगाया है।
[दोनों ख़बरें नवभारत टाइम्स से साभार ]
ऐसे पुरुष अधिकारीयों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए जिससे भारतीय समाज में सशक्त होती नारी के कदमों को फिर से चौखट के अन्दर न धकेल दिया जाये व् अन्य पुरुष अधिकारियों की छवि भी धूमिल न हो .
शिखा कौशिक