पेज

सोमवार, 9 जून 2014

देख देश का हाल, अर्ध आबादी सहमें-रविकर

हमें हार की फ़िक्र नहिं, गले नौ-लखा डाल । 
इतराते टहला किये, रविकर नजर निहाल । 

रविकर नजर निहाल, नजर लेकिन अब लागी। 
हो छिनतई बलात, मार्ग में मरी अभागी। 

उत्तर दिया प्रदेश, रहो छुप अपने गृह में ।  
देख देश का हाल, अर्ध आबादी सहमें ॥  

3 टिप्‍पणियां: