पेज

मंगलवार, 4 फ़रवरी 2014

''बसंत का शुभागमन !''


थी सुप्त कहीं जो चंचलता
अंगड़ाई लेकर जाग उठी ,
सृष्टि के सुन्दर आँगन में
नव-पल्लव वंदनवार सजी !
.................................................
श्वेत शीत के वसन त्याग
बासंती वेष किया धारण ,
बांध नुपुर विहग-कलरव
सृष्टि थिरके अ-साधारण !
.....................................................
चटकी कलियाँ मटकी सरिता
जन-तन-मन में रोमांच भरा ,
मदमस्त पवन के छूने से
लज्जित स्मित कोमल लतिका !
..........................................
है हास-विलास उमंग-तरंग ,
निखरा सृष्टि का अंग-अंग ,
निज रूप निहारे सरोवर में
सुन्दरतम बिम्ब का प्रतिबिम्ब !
..............................................................
कामदेव के वाण पांच
चलते प्रतिपल हैं इसी मास ,
प्रेमी-युगलों में मिलन प्यास
करती मधु को अति मधुमास !
.............................................
नव-पल्लव सम नव आस जगे ,
हरियाये जन-जन का जीवन ,
सन्देश यही लेकर बसंत
हर उर में करता शुभागमन !
शिखा कौशिक 'नूतन'

5 टिप्‍पणियां:

  1. बासंती उत्सव की शुभ कामनाएं
    सुंदर रचना से बसंत का सुंदर स्वागत

    जवाब देंहटाएं
  2. बासंती उत्सव की शुभ कामनाएं
    सुंदर रचना से बसंत का सुंदर स्वागत

    जवाब देंहटाएं