पेज

मंगलवार, 5 नवंबर 2013

ये लड़कियां ऐसा क्यों करती हैं -लघु कथा

Boy And Girl Going To College Stock Image
महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर खड़े विलास ने पास से गुजर कर गयी तीन छात्राओं की ओर इशारा करते हुए अपने दोस्त संयम से पूछा -'' यार ये लड़कियां सेंट लगाकर कॉलेज क्यों आती हैं ?'' संयम मुस्कुराता हुआ बोला -'' ताकि साथ में पढ़ने वाले लड़के मुफ्त में महक ले सकें ...तू महक का आनंद ले और लड़कियों को दरिया में डाल !'' विलास संयम के इस जवाब पर हंसा और थोड़ी दूर खड़ी दो लड़कियों की ओर इशारा करता हुआ बोला -'' ..और ये जो टाइट कपडे पहन कर आती हैं वो क्यों ?'' संयम बोला -'' ताकि तेरे जैसे उल्लू इनकी ओर आकर्षित होकर ऐसे सवाल करें ..देखा था मैंने तुझे सीटी बजाते हुए .'' विलास कुछ बोलने ही वाला था कि संयम ने उसके सिर पर हल्की सी चपत लगाते हुए कहा -'' तू मुझे ये बता तू कॉलेज क्यों आता है ? सच बताना ..पढ़ने पर तेरा कोई ध्यान मुझे नज़र नहीं आता .'' विलास खिसियाते हुए बोला -'' क्या बात करता है ! यार मैं कोई लड़कियां देखने थोड़े ही आता हूँ यहाँ !!'' विलास की इस बात पर संयम ठहाका लगाकर हंस पड़ा और बोला -'' भाई मेरे सेंट वाली और टाइट कपडे वाली लड़कियों के अलावा उन लड़कियों पर भी ध्यान दे जो क्लास में अव्वल आ रही हैं .हमारे बैच में प्रथम सत्र में एक लड़की ने ही टॉप किया है .कुछ समझा ?'' विलास कुछ झिझकता हुआ बोला - हाँ भाई समझा ...पर एक बात तो बता ये लड़कियां .....'' विलास आगे बोलता इससे पहले ही संयम बोल पड़ा -'' हाई हील क्यों पहनती है ? बाल बनाकर क्यों आती हैं ? लिपिस्टिक क्यों लगाकर आती हैं ? जींस क्यों पहन कर आती हैं ...और और कॉलेज क्यों आती हैं ...तू ऐसा कर किसी लड़की से ही जाकर पूछ ले ..जब सिर पर सैंडिल पड़ेगी तभी समझ में आएगा तेरे ...मैं तो चला मैथ के लेक्चर का टाइम हो गया .'' ये कहकर संयम तेजी से क्लासरूम की ओर बढ़ चला .

शिखा कौशिक 'नूतन

3 टिप्‍पणियां: