पेज

रविवार, 27 अक्टूबर 2013

न माँ की सेहत की चिंता

Smart_boy : Young handsome man near window with sexy smile
न माँ की सेहत की चिंता , ना बाप के झुकते कन्धों की ,
तादाद बहुत है इस जग में अक्ल के ऐसे अंधों की !
..................................................................
ये घंटों यारों संग जाकर चौराहों पर बैठे रहते ,
न फ़िक्र पढ़ाई की इनको न किसी काम और धंधें की !
तादाद बहुत है इस जग में अक्ल के ऐसे अंधों की !
...................................................................
मित्रों की बाइक पर अक्सर ये मौज मनाते फिरते हैं ,
घरवालों को है नहीं खबर इनके इन गोरखधंधों की !
तादाद बहुत है इस जग में अक्ल के ऐसे अंधों की !
......................................................................
महंगा मोबाइल लेंगें ये वरना सुसाइड कर लेंगें ,
दहला देते माँ-बाप का दिल क्या कहिये इन हथकंडों की !
तादाद बहुत है इस जग में अक्ल के ऐसे अंधों की !
............................................................................
ये आसमान में उड़ते हैं नहीं पैर ज़मी पर ये रखते
ठोक-पिटाई वक्त पे हो नए नए इन गुंडों की !
तादाद बहुत है इस जग में अक्ल के ऐसे अंधों की !
शिखा कौशिक 'नूतन'

3 टिप्‍पणियां:

  1. सुन्दर प्रस्तुति-
    आभार आदरणीया -

    जवाब देंहटाएं
  2. महंगा मोबाइल लेंगें ये वरना सुसाइड कर लेंगें ,
    दहला देते माँ-बाप का दिल क्या कहिये इन हथकंडों की !
    सच का समर्थन करती कविता ...... आभार

    जवाब देंहटाएं
  3. ठोक पिटाी होसमय पर इन नए नए गुडों की।
    एकदम सही कहा। सुंदर सामयिक प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं