पेज

बुधवार, 4 सितंबर 2013

शत शत नमन सद्गुरु के चरणों में !


शत शत नमन   सद्गुरु  के  चरणों  में !
शत शत नमन   सद्गुरु  के  चरणों  में !

   सद्गुरु  के  चरणों  में हम शीश  धरते हैं ,
 श्रद्धा  अवनत  होकर   प्रणाम  करते   हैं .
******************
 आपने हरा अज्ञान  का है तम
पूजनीय हैं आप सर्वप्रथम
आपकी महिमा का गुणगान करते हैं
श्रद्धा अवनत होकर प्रणाम करते हैं .
**********************
सत्य  का पथ आपने दिखाया
माया मोह के जाल से  बचाया    
करबद्ध  हो सम्मान करते हैं
श्रद्धा अवनत होकर प्रणाम करते हैं .
**********************

पग पग पर आपने   किया निर्देशन  
अहर्निश हमारा किया मार्गदर्शन      
आप हैं महान विद्यादान करते हैं
श्रद्धा अवनत होकर प्रणाम करते हैं .
****************
आपको करते हैं शत शत नमन
आपने सँवारा  हमारा जीवन  
 आप जैसे  गुरु पर अभिमान करते हैं
 श्रद्धा अवनत होकर प्रणाम करते हैं .    
                            

  शिखा कौशिक

3 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
    --
    गुरूजनों को नमन करते हुए..शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ।
    आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टि की चर्चा आज बुधवार (22-06-2013) के शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ( चर्चा- 1359 ) में मयंक का कोना पर भी होगी!
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर ढंग से लिखी गुरू जी की स्तुति.

    जवाब देंहटाएं
  3. एक शब्द भी ज्ञान का हमको देय बताय,
    श्याम ताहि गुरु मानकर , चरणों शीश नवाय|

    जवाब देंहटाएं