पेज

शनिवार, 14 सितंबर 2013

निर्भया ने ली होगी सुकून की अब साँस !

तारिख थी सोलह

सन दो हजार बारह ,

और दिसंबर मास !

**********************

हैवानियत की इन्तिहाँ ,

इंसानियत का क़त्ल ,

इंसानी जिस्मों में

वहशियत का वास !

***********************

निर्भया की आहें

जख्मों पे उसकी टीसें ,

गूंजती रही हैं

आज तक आस-पास !

**********************

दरिंदों को मिली फाँसी ,

कितना सुखद अहसास !

निर्भया ने ली होगी

सुकून की अब साँस !



शिखा कौशिक 'नूतन'

1 टिप्पणी:

  1. निर्भया के अपराधी पांच थे औए सजा मिली चार को ही और उसमें सबसे बड़ा दरिंदा बच निकला फिर अभी यह न्याय तो अधूरा ही है !

    जवाब देंहटाएं