पेज

गुरुवार, 12 सितंबर 2013

वो पुरुष ही क्या जिसमे पौरुष के न हो दर्शन


वो पुरुष ही क्या जिसमे पौरुष के न हो दर्शन ,

विवश हो जिसके समक्ष नारी स्वयं कर दे समर्पण !

**********************************************************

नीच दुष्ट राक्षस पिशाच की श्रेणी के नर ,

पौरुषहीन ही हैं करते बलात स्त्री का हरण !

विवश हो जिसके समक्ष नारी स्वयं कर दे समर्पण !

*********************************************************

जिसका बुद्धि और भुजबल आकृष्ट कर ले नारी चित्त ,

उत्सुक सरिता बह चले अर्णव से करने को मिलन !

विवश हो जिसके समक्ष नारी स्वयं कर दे समर्पण !

*************************************************

जिस नर में हो धीरता ,उदारता व् वीरता ,

उसके प्रति नारी उर में पनप जाता है आकर्षण !

विवश हो जिसके समक्ष नारी स्वयं कर दे समर्पण !

******************************************************

पुरुषों में उत्तम कहे जाते हैं श्री राम क्यूँ ?

नारी के सम्मान हेतु काट देते हैं दशानन !

विवश हो जिसके समक्ष नारी स्वयं कर दे समर्पण !

******************************************************

कृष्णा की पुकार पर दौड़कर पधारते ,

पूर्ण-पुरुष कहलाते है इसीलिए राधेकृष्ण ,

विवश हो जिसके समक्ष नारी स्वयं कर दे समर्पण !



शिखा कौशिक 'नूतन '

3 टिप्‍पणियां: