पेज

गुरुवार, 8 अगस्त 2013

बात बीवी की करो !

Indian_bride : Image of a gorgeous Indian bride and groom traditionally dressed
बात बीवी   की करो !
DO NOT COPY
बात शौहर  की नहीं बात बीवी की करो ,
जिसमे है अक्ल नहीं बात बीवी   की करो !
****************************

कहा परदे  में रहो ; थोड़ी तो शर्म  करो ,
उसे  मंजूर नहीं बात बीवी की करो !
**************************

रहो घर के भीतर नेक बीवी बनकर ,
उसे लगता न सही बात बीवी की करो !
**************************

मेरा हर ज़ुल्म सहो दी हिदायत मैंने ,
उसने हामी न भरी बात बीवी की करो !
*************************
 बगावत करने की मिलेगी सख्त सजा ,
'नूतन' डरती ही नहीं बात बीवी  की करो   !

शिखा कौशिक   'नूतन  ' 



6 टिप्‍पणियां:

  1. गर रहना है सुकून से बात बीवी की करो
    छोड़ दो बाकी पंचायत बात बीवी की करो

    नेक सलाह मन में धरो बात बीवी की करो

    जवाब देंहटाएं
  2. बात की बात है, बात बीवी की करो,
    बात करनी ही है तो बात बीवी की करो|
    बीवी की बात पर न कोइ श्याम'बात करो,
    मिलेगा सुकूने-दिल बस बात बीवी की करो |

    जवाब देंहटाएं