पेज

बुधवार, 14 अगस्त 2013

भारतीय स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

                      भारतीय स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 
अपनी जमीन सबसे प्यारी है ;
अपना गगन सबसे प्यारा है ;
बहती सुगन्धित मोहक पवन ;
इसके नज़ारे चुराते हैं मन ;
सबसे है प्यारा  अपना वतन ;
करते हैं भारत माँ को नमन 
वन्देमातरम !वन्देमातरम !
करते हैं भारत माँ ! को नमन .
**********************

उत्तर में इसके हिमालय खड़ा ;
दक्षिण में सागर सा पहरी अड़ा ;
पूरब में इसके खाड़ी बड़ी ;
पश्चिम का अर्णव करे चौकसी ;
कैसे सफल हो कोई दुश्मन ! 
करते हैं भारत माँ को नमन !
वन्देमातरम !वन्देमातरम !
करते हैं भारत माँ! को नमन .
**********************

हम तो सभी से बस इतना कहें ;
हिन्दू मुसलमान मिलकर रहें ;
नफरत की आंधी अब न चले;
प्रेम का दरिया दिलों में बहे ;
चारों दिशाओं में हो अमन ;
करते हैं भारत माँ! को नमन !
वन्देमातरम!वन्देमातरम!
करते हैं भारत माँ !को नमन .
                          जय हिंद !

शिखा कौशिक 'नूतन '

9 टिप्‍पणियां:

  1. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए,,,

    जवाब देंहटाएं
  2. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए,,,

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी यह सुन्दर रचना दिनांक 16.08.2013 को http://blogprasaran.blogspot.in/ पर लिंक की गयी है। कृपया इसे देखें और अपने सुझाव दें।

    जवाब देंहटाएं
  4. खुबसूरत अभिवयक्ति...... आपको भी स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक मंगलकामनाएँ....

    जवाब देंहटाएं
  5. आज की बुलेटिन स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई ....ब्लॉग बुलेटिन में आपकी पोस्ट (रचना) को भी शामिल किया गया। सादर .... आभार।।

    जवाब देंहटाएं
  6. सुन्दर प्रस्तुति..
    आपको भी स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक मंगलकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं