पेज

शनिवार, 27 जुलाई 2013

बेग़म ग़म मत देना ,

Indian_bride : Image of a gorgeous Indian bride and groom traditionally dressed
बेग़म ग़म मत देना
do not copy 

दिल बहलाने को लाया हूँ बेग़म ग़म मत देना ,
खिदमत करवाने लाया हूँ बेग़म ग़म मत देना !
*****************************

सजने और सँवरने  की है बेग़म तुम्हें आजादी ,
खुली जुबान पर गुर्राया हूँ बेग़म ग़म मत देना !
***************************

नज़रों के तुम तीर चलाकर कर लो मुझको घायल ,
देख बगावत घबराया हूँ बेग़म ग़म मत देना !
*************************

फ़र्ज़ निभाओ मगर कभी तुम हक़ की बात न करना ,
तानाशाह बन  इतराया  हूँ बेग़म ग़म मत देना !
************************

'नूतन' औरत की किस्मत में सारे ग़म पी जाना ,
कई दफा ये फ़रमाया हूँ बेग़म ग़म मत देना !!

शिखा कौशिक 'नूतन'

9 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
    आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टि का लिंक आज रविवार (28-07-2013) को त्वरित चर्चा डबल मज़ा चर्चा मंच पर भी है!
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं
  2. हां अच्छी रचना, बात कहने का ये भी अंदाज

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर रचना .मेरे ब्लॉग पर आकर अनुग्रहित करे

    जवाब देंहटाएं
  4. सही वस्तुस्थिति, कहने का अंदाज भी निराला ।

    जवाब देंहटाएं