सिर या पूंछ ..भाई की ऊँची मूंछ !
[google se sabhar ]
बहन खिड़की पर खड़ी थी ;
गरजते हुए बोला -
''शर्म नहीं आती ?''
चलो हटो यहाँ से ...
ये अच्छी लड़कियों
का चाल -चलन नहीं होता ''.
बहन तुरंत हट गयी ;
बहन को लगा उससे बहुत
बड़ी गलती हो गयी ,
बहन के हटते ही भाई
खुद खड़ा होकर देखने
लगा आने जाने वाली लड़कियों को
और इंतजार करने लगा
सामने के घर की खिड़की के
खुलने का ;
क्योंकि वहां रहती है
एक लड़की ..जिसे देखकर
आँखे सेक लेता है भाई ;
उस लड़की के खिड़की पर आते ही
लगातार घूरता रहता है उसे
लड़की को नहीं ये पसंद
इसीलिए शायद रहती है
वो खिड़की बंद ;
तब कहता है भाई -
''ये लड़की खिड़की पर आती ही नहीं
इस सामने वाली लड़की में
भरा है बहुत घमंड !!!!
शिखा कौशिक
सटीक
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर प्रस्तुति |
जवाब देंहटाएंsachachai bayan karti bahut sundar prastuti.badhai.
जवाब देंहटाएंbahut sundar....
जवाब देंहटाएंaap sabhi ka hardik dhnyvad .
जवाब देंहटाएं