नारियां भी कम भ्रष्ट नहीं.
दिल्ली एम्.सी.डी. के चुनाव में महिलाओं को ५०%आरक्षण दिया गया है और ये कयास लगाये जा रहे हैं कि शायद इस तरह भ्रष्टाचार को कम करने में मदद मिलेगी जबकि मेरे विचार में ये कोरी कल्पना मात्र है क्योंकि भ्रष्टाचार का किसी से भी दूर या पास का रिश्ता नहीं है वह नर हो या नारी किसी के लिए भी पराये या अपने का भाव नहीं रखता है जो भी इसे अपना मानता है वह उससे ही जुड़ जाता है.ऊपर मैंने जिन भारतीय नेत्रियों के चित्र यहाँ संकेत मात्र हेतु लगाये हैं ये भी नारी हैं और इनके जैसी और भी बहुत सी नारियां है जो इस पुण्य कार्य में लगी हैं.भला हम नारियों को कम भ्रष्ट कहकर क्यों हर काम की तरह यहाँ भी उनकी क्षमता को कम आंकते हैं.
और इस सच्चाई से भी हम इंकार नहीं कर सकते कि कितनी ही गृहणियां अपने पतियों को भ्रष्टाचार के लिए उकसाती हैं और अपनी इच्छाओं को पूरा करने हेतु दबाव डालती हैं.
फिर भी मैं इस प्रयास की तारीफ ही करूंगी की आखिर नारियों को आगे बढ़ने के लिए सरकार ने कुछ स्वस्थ पहल तो की अब लोगों की आकांक्षाओं पर खरी उतरना नारियों के ऊपर है और मैं आशा करती हूँ वे अपने से की जा रही आशाओं पर खरी उतरेंगी.
अग्रिम शुभकामनायें.
शालिनी कौशिक
{कौशल}
THESE CORRUPT WOMEN LEADERS ARE A HURDLE IN THE WAY OF WOMAN EMPOWERMENT .RIGHT VIEW .THANKS
जवाब देंहटाएंबहुत सही आंकलन शिखा जी सही कह रही हैं जैसे कुछ गन्दी मछलियाँ तालाब को गन्दा कर देती हैं वैसे ही ये सो काल्ड स्त्रियाँ पूरी नारी जाति को बदनाम कर रही हैं स्त्री हो या परुष भ्रष्टाचार की तो एक ही परिभाषा है इसका बहिष्कार होना चाहिए
जवाब देंहटाएंअति सुन्दर , कृपया इसका अवलोकन करें vijay9: आधे अधूरे सच के साथ .....
जवाब देंहटाएंसही कथन.... सब बराबर हैं...
जवाब देंहटाएंसटीक ! हम भी किसी से कम नहीं .आप से असहमत होना ना मुमकिन .सोनिया मैनो को आप कैसे भूल गईं जो रईसी में तीसरे नंबर हैं आलमी स्तर पर .और भ्रष्टाचार को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त न करने की बात कह चुकीं हैं .
जवाब देंहटाएंआपकी पोस्ट को ब्लॉगर्स मीट वीकली 39 में देखा जा रहा है।
जवाब देंहटाएंसूचनार्थ लिंक प्रेषित है-
http://hbfint.blogspot.in/2012/04/39-nirmal-baba-ki-tisri-aankh.html