पेज

बुधवार, 25 जनवरी 2012

सच्चा खुशहाल गणतंत्र कब ..एक अगीत ...डा श्याम गुप्त ...

वे राष्ट्रगान गाकर 
जनता को देश पर मर मिटने की,
कसम दिलाकर ;
बैठ गये लक्ज़री कार में जाकर ।    
टोपी पकडाई पी ए को,
अगले वर्ष के लिये -
रखे धुलाकर ॥

 
 हमारा सच्चा खुशहाल गणतंत्र दिवस ,
तब होगा, जब हमारा प्यारा भारत ;        
भ्रष्टाचार, अनैतिकता से मुक्त होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें