आओ मिलकर हम मनाएं गणतंत्र का दिन
आज है गणतंत्र का दिन
देश का ये पर्व है ;
हम हैं भारत के निवासी
हम को इस पर गर्व है !
राजपथ पर आज तिरंगा
शान से लहराएगा ;
''जय हिंद'' का नारा गूंजेगा
हर ह्रदय हर्षायेगा ;
देख कर बल सेनाओं का
जोश में भर जायेंगें ;
बार बार हम ख़ुशी में
बस यही दोहरायेंगें ,
आओ मिलकर हम मनाएं
हम सभी का धर्म है ,
हम हैं भारत के निवासी
हम को इस पर गर्व है !
आज के दिन सन पचास में
संविधान था लागू हुआ ;
लोकतंत्र की इस बुलंदी को
हमने ही इस दिन था छुआ ,
पूर्ण संप्रभुता वाला अपना
भारत वर्ष है ,
हम हैं भारत के निवासी
हमको इस पर गर्व है !
शिखा कौशिक
sarthak post hae . gantantra ki bdhai .
जवाब देंहटाएं