पिछले कुछ समय में पोस्ट की गयी कई रचनाएँ मुझे लगता है कि इस ब्लॉग के उद्देश्य से भटकी हुई प्रकाशित की गयी है .आप सभी सम्मानित योगदानकर्ताओं से प्रार्थना है कि इस ओर अपना ध्यान आकर्षित करें .कुछ ध्यान उस विषय पर भी दें जो मैं हर माह के लिए निर्धारित करती हूँ .आपके योगदान से ही ''भारतीय नारी '' ब्लॉग अपने उद्देश्यों में सफल होगा .नारी समस्याओं को केंद्र में रखकर रचनाओं को पोस्ट करें .जब भी कोई स्त्री ब्लोगर आपकी पोस्ट में प्रकाशित किये गए चित्र पर आपत्ति व्यक्त करे तब आप स्वयं हटा दें .ये तर्क न दें कि ऐसे चित्र कहीं और भी प्रकाशित हो चुके हैं .
शिखा कौशिक
[व्यवस्थापक -भारतीय नारी ब्लॉग ]
सही कहा।
जवाब देंहटाएं