परिचय -
हरियाली तीज श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तीसरी तिथि को मनाया जाने वाला यह पर्व भारतीय महिलाओं का विशेष त्यौहार है .यह भारत में राजस्थान ,उत्तर प्रदेश और बिहार में विशेष रूप से मनाया जाता है .इस दिन उपवास व् घेवर की मिठाई दोनों का विधान है.ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से माता पार्वती की कृपा से कुवारी कन्या को मनचाहा वर प्राप्त होता है और सुहागन नारियों का सुहाग अमर रहता है . मेहँदी रचाए व् नवीन वस्त्रों को धारण करें भारतीय नारियों की शोभा dekhte ही बनती है .झूलों व् हरियाली गीतों से इस त्यौहार की रौनक और भी बढ़ जाती है .सभी भारतीय महिलाओं को ''हरियाली तीज '' की हार्दिक शुभकामनायें .
शिखा kaushik
हरेली तीज की शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंहरियाली तीज पर आपको भी शुभकामनाये . मैं तो बिहार की हूँ और हमारे मिथिलांचल में इस दिन को "मधुश्रावणी" के रूप में मनाया जाता है.l
जवाब देंहटाएंaap sab ko hriyali teej mubarak ho.
जवाब देंहटाएंहरियाली तीज पर हार्दिक शुभ कामनाएं |
जवाब देंहटाएंआशा
hariyali teez ki shubkamanaye...
जवाब देंहटाएंअब के बरस भेज भैया को बाबुल सावन में लीजो ,बुलाय .....और तीजन चर्चा ऐरी बहना क्यों गई री ,एजी कोई हम्बे कोई अजब बहार सावन की री ...सुनसुनबड़े हुएँ हैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ब्रजमंडल में . और ये तीजों हरयाना में तो सरकारी छुट्टी रहती है इस पर्व की विशेष पर्व है यह हरयाना का भी शिखा जी .कृपया यहाँ भी पधारें .
जवाब देंहटाएंhttp://veerubhai1947.blogspot.com/
हरियाली तीज पर आपको भी शुभकामनाये
जवाब देंहटाएंहरियाली तीज के शुभअवसर पर
जवाब देंहटाएंआप सभी को बहुत बहुत शुभकामनायें .