मेरे दिल में बहुत शोले
मुझे खामोश रहने दो,
लबों पर आ गये तो
आग दुनिया में लगा देंगे !
उबलते हैं उफनते हैं
बगावत के समन्दर जो,
अगर दिल चीर कर रख दूं
ये दुनिया को बहा देंगे !
तेरी जिद है बनाना
मुझको अपने पैर की जूती,
हमारे हौसले सरताज
दुनिया का बना देंगे !
नहीं मिट सकती है हस्ती
कभी औरत की दुनिया से,
हम अपने दुश्मनों का नाम
दुनिया से मिटा देंगे !
तुम्हारे जुल्म है नूतन
हद - ए- बर्दाश्त से बाहर,
पलट कर वार मेरे आज
दुनिया को हिला देंगे !
dr.shikha kaushik
बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंवाह वाह - बहुत खूब
जवाब देंहटाएं