इत्ती सी ज़िंदगी ,, इत्ता सारा काम. .
अब बोलो कैसे करु
हाँ , जी बस करना जरूर हैं।
ओ>> जिसे छुट्टियाँ कहते हैं आई थी चली भी गयी...
भाई, हद हो गई
हर दिन की इक कहानी..
सब की छुट्टियों में अपना हिस्सा तलाश रही थी।
(वो सुबह कभी तो आएगी . . )
हर रिश्तों को आती -जाती सांसो मे उतार कर सुखद अहसास देने
की प्रयास ज़ारी रहती हैं।
फिर भी कभी ये छूटा तो कभी ओ छूटा . .
धत ! तेरी की . परेशानी की क़्या बात ?
हर लकीरो में मोड़ आ ही जाती हैं।
सच हैं .
ठहरे हुए पानी में घोर सन्नाटा . .
तन्कन्त तो इस बात की
मैने सारी उम्र बिना छुट्टियों की बहुत काम की
तभी एक आवाज़
तूने किया क़्या ?
चार रोटियाँ हि तो बनाई
स्थिति जल बिन मछली की तरह ...
शायद इस लिए बैठे -बैठे एक कंकर डाल दी . . परत दर परत लहरों की तरह
मन मे विचार भी आ कर जाती रही।
जा रही हुँ.. शाम होने को आई ..
खुद के हिस्से की उम्र को जी रही हुँ
कल तो छुट्टी होगी हि..
(इत्ती सी हसी ,इत्ती सी ख़ुशी, इत्ता सा आसमान
हुह .. तो फिर इत्ती सी परेशानियाँ . . )
आज बिना लाग लपेट के सुलभ भाव की प्रस्तुति।
अब बोलो कैसे करु
हाँ , जी बस करना जरूर हैं।
ओ>> जिसे छुट्टियाँ कहते हैं आई थी चली भी गयी...
भाई, हद हो गई
हर दिन की इक कहानी..
सब की छुट्टियों में अपना हिस्सा तलाश रही थी।
(वो सुबह कभी तो आएगी . . )
हर रिश्तों को आती -जाती सांसो मे उतार कर सुखद अहसास देने
की प्रयास ज़ारी रहती हैं।
फिर भी कभी ये छूटा तो कभी ओ छूटा . .
धत ! तेरी की . परेशानी की क़्या बात ?
हर लकीरो में मोड़ आ ही जाती हैं।
सच हैं .
ठहरे हुए पानी में घोर सन्नाटा . .
तन्कन्त तो इस बात की
मैने सारी उम्र बिना छुट्टियों की बहुत काम की
तभी एक आवाज़
तूने किया क़्या ?
चार रोटियाँ हि तो बनाई
स्थिति जल बिन मछली की तरह ...
शायद इस लिए बैठे -बैठे एक कंकर डाल दी . . परत दर परत लहरों की तरह
मन मे विचार भी आ कर जाती रही।
जा रही हुँ.. शाम होने को आई ..
खुद के हिस्से की उम्र को जी रही हुँ
कल तो छुट्टी होगी हि..
(इत्ती सी हसी ,इत्ती सी ख़ुशी, इत्ता सा आसमान
हुह .. तो फिर इत्ती सी परेशानियाँ . . )
आज बिना लाग लपेट के सुलभ भाव की प्रस्तुति।
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार (20-05-2016) को "राजशाही से लोकतंत्र तक" (चर्चा अंक-2348) पर भी होगी।
जवाब देंहटाएं--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'