ये औरत ही है !
पाल कर कोख में जो जन्म देकर बनती है जननी
औलाद की खातिर मौत से भी खेल जाती है .
...............................................................
बना न ले कहीं अपना वजूद औरत
कायदों की कस दी नकेल जाती है .
.....................................................
मजबूत दरख्त बनने नहीं देते
इसीलिए कोमल सी एक बेल बन रह जाती है .
......................................................................
हक़ की आवाज जब भी बुलंद करती है
नरक की आग में धकेल दी जाती है
............................................................
फिर भी सितम सहकर वो मुस्कुराती है
ये औरत ही है जो हर ज़लालत झेल जाती है .
शिखा कौशिक
[vikhyaat ]
sundar
जवाब देंहटाएं