बस इतना याद रखना चौखट न पार करना ,
मेरा लिहाज़ रखना चौखट न पार करना !
................................................................
आँगन,दीवार,छत हैं कायनात तेरी ,
इसमें जीना-मरना चौखट न पार करना !
......................................................
खिदमत करे शौहर की बेगम का है मुकद्दर ,
सब ज़ुल्म मेरे सहना चौखट न पार करना !
...............................................................
नाज़ुक कली सी हो तुम बेबस हो तुम बेचारी ,
मेरी पनाह में रहना चौखट न पार करना !
....................................................
ढक -छिप के जो है रहती औरत वही है 'नूतन'
गैरों से पर्दा करना चौखट न पार करना !
मेरा लिहाज़ रखना चौखट न पार करना !
................................................................
आँगन,दीवार,छत हैं कायनात तेरी ,
इसमें जीना-मरना चौखट न पार करना !
......................................................
खिदमत करे शौहर की बेगम का है मुकद्दर ,
सब ज़ुल्म मेरे सहना चौखट न पार करना !
...............................................................
नाज़ुक कली सी हो तुम बेबस हो तुम बेचारी ,
मेरी पनाह में रहना चौखट न पार करना !
....................................................
ढक -छिप के जो है रहती औरत वही है 'नूतन'
गैरों से पर्दा करना चौखट न पार करना !
शिखा कौशिक 'नूतन'
VERY NICE.
जवाब देंहटाएंकाश नारी वास्तविक अर्थों में स्वतंत्र हों सके !
जवाब देंहटाएंचौखट छोड़ो आज की औरत तो सरहद पार जा रहीं हैं
जवाब देंहटाएंलेकिन यह नशीव कुछ ही लड़कियों का हैं।
चौखट छोड़ो आज की औरत तो सरहद पार जा रहीं हैं
जवाब देंहटाएंलेकिन यह नशीव कुछ ही लड़कियों का हैं।
--- सुन्दर व सटीक रचना....
जवाब देंहटाएंसही कहा सावन कुमार..... कुछ तो सरहद पार जा रही हैं ..परन्तु कुछ चौखट भी पार नहीं कर पा रही हैं......यह हालत बदलनी चाहिए....