चुभने लगा है मेरे शौहर का हर सवाल ,
देता है दर्द गहरे शौहर का हर सवाल !
.........................................................
क्यूँ बात कर रही थी तुम गैर मर्द से ?
रखता है सख्त पहरे शौहर का हर सवाल !
............................................................
किसने सिखाया तुमको शौहर से बहस करना ?
चेहरे को मेरे घूरे शौहर का हर सवाल !
............................................................
अब तक कहाँ थी बेगम ?जब पूछते अकड़कर ,
चारो तरफ से घेरे शौहर का हर सवाल !
............................................................
'नूतन' जवाब क्या दे शौहर हो अगर ऐसे ,
जो पूछ बने बहरे शौहर का हर सवाल !
शिखा कौशिक 'नूतन'
पति के पास सारे अधिकार पत्नी को बस धित्कार...
जवाब देंहटाएंयक्ष प्रश्न यही तो है आज ये सवाल,
जवाब देंहटाएंशोहर के हर सवाल का है एक ही सवाल|
पत्नी भी बार बार करे उससे यही सवाल -
फिर छूट ही जाएगा सारा ही ये बवाल |