वह औरत
जो सिर्फ औरत थी
वह औरत
जब धान का कलश छलका कर
किया था गृह प्रवेश
उसी दिन से
बन गयी वह घर की
समृध्धि की दारोमदार
कभी दूध में कटौती
कभी बची सब्जी से संतुष्टि कर
जतन से छुपा कर पहनती रही
वह बांह से फटे ब्लाउज
सिकोड़ती रही अपने पैर
ताकि चादर बनी रहे
पर्याप्त लम्बी सबके लिए
बड़ी आस, बड़े चाव से
लम्बे इंतजार के बाद
खरीदी लाल किनारी
की वह साड़ी
हल्दी कुंकू का तिलक लगा
कर दी भेंट छूकर चरण
यूँ ही भाई से मिलने आयी
ननद को
उसके हाथ सहेज रहे थे
द्वार पर बिखरे वो धान कण
इस घर की समृध्धि
कभी न हो कम
न जाये बहन बेटी कभी
खाली हाथ.
वह औरत
करती रही
मामेरा मंडप सूरज पूजा
अनसुने कर सब विरोध
ओर गुनती रही
माँ ओर सास के
आशीर्वचन
टटोलती रही अपने सर पर
उनका हाथ कि
दोनों घरों की लाज
निभाना है उसे
न कम होने दिया
मान उसने कहीं भी |
वह औरत
छुपा कर अपने घुटनों
कमर का दर्द
करती रही पैरवी
अबके एक ओर गाय लेने की
कि छुटके कि बहू
ओर बेटी कि जचगी है साथ साथ
कि अब दो ओर घर है
बनाये रखने को मान |
करके विरोध
घर परिवार रिश्तेदार
पति ओर खुद के बेटों का
भेजा बेटी को पढ़ने शहर
ओर बहू को बाहर
बनाने अपनी पहचान
बिना शिकायत संभालती रही घर
अपनी उम्र की थकान को छुपाते हुए
वह औरत मानती रही
महिला सशक्ति वर्ष जीवन पर्यंत |
वह औरत
जिसने न उठाया सर कभी
अपने अधिकारों के लिए
संभाले रही ख़िताब
माँ सास बहू बहन
बुआ मामी काकी का
जिसने न पाए कहीं कोई इनाम
लेकिन मनाती रही महिला दिवस
अपनी जिंदगी के
हर दिन हर वर्ष |
very true .time has come to change your thinking ....woman
जवाब देंहटाएंदुख का निवारण औरतों को उनके हक़ देने में है
जवाब देंहटाएंउम्दा पोस्ट के लिए शुक्रिया.
waah...bahut acchi abhiwayakti.....
जवाब देंहटाएंनारी क्या है इसे कभी कोई पूरी तरह विश्लेषित नहीं कर पाया!
जवाब देंहटाएं